पल-पल दिल के पास तुम रहती हो ,लता किशोर और निरंकार देव सेवक की याद में सजी महफ़िल
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में लता-किशोर और बाल गीतकार निरंकार देव सेवक की याद में गीतों का एक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को राजेन्द्र स्थित एक रेस्टोरेंट में हुआ। जिसमें गायक डा. अतुल वर्मा ने किशोर कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए “पल-पल दिल के पास” गीत प्रस्तुत किया ने लोगों खूब वाहवाही लूटी। तो कल्पना सक्सेना ने लता को श्रद्धांजलि देते हुए 1967 में आई उपकार फ़िल्म के गाने “हर खुशी हो वहां तू जहां भी रहे” सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किशोर कुमार का चर्चित गीत “जीवन से भरी तेरी राहें” लोगों ने बहुत पसंद किया। प्रसिद्ध गायिका मधु वर्मा ने मेरा साया फिल्म का गीत “तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा” की सुंदर प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। शकुन का गीत अजी रूठकर कहाँ जाइयेगा खूब पसंद किया गया। इंद्र देव त्रिवेदी ने निरंकार देव सेवक को उनके गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। गायक मुकेश सक्सेना गीत प्रस्तुत किया। सत्येंद्र सक्सेना ने “रस्में उल्फत को निभाएं तो निभाएं कैसे”किशोर कुमार का चर्चित गीत प्रस्तुत किया। सुधीर मोहन,निर्भय सक्सेना, प्रीति सक्सेना, अखिलेश कुमार किशोर कुमार और लता मंगेशकर के गीत प्रस्तुत करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम में जसवंत सिंह भाकुनी, राजेश सक्सेना,अनिल सक्सेना, प्रदीप माधवार,सीए राजेन विद्यार्थी,इं. के.बी.अग्रवाल,सुनील शर्मा ,इंद्र देव त्रिवेदी,सुधीर मोहन,अखिलेश कुमार,अभय सिंह भटनागर, कुसुम गुप्ता, मीना भटनागर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।