हर युवा को समाजहित के कार्यों में आना चाहिए आगे : सोमनाथ जगत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना में रक्तदान शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 22 मार्च :- जिला जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने कहा है कि हर युवा को समाजहित के कार्यों में आगे आना चाहिए। रक्तदान ऐसा दान है जिससे जहां जरूरतमंद के लिए खून की आपूर्ति होती है वहीं रक्तदाता के शरीर में खून का संचार सही रहता है। वे मंगलवार को उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना स्थित को. ओपरेटिव सोसायटी में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर उमंग के अध्यक्ष देवीलाल बारना, उपाध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा, इंजी. रामनारायण व मोहित पाराशर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। शिविर का आयोजन शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस के उपलक्ष में किया गया।
जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करना व रक्तदान करना महान कार्य हैं। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त जिस भी व्यक्ति को लगाया जाएगा, वह हमेशा हमे दुआ देगा। इसलिए रक्तदान लगातार करते रहना चाहिए। वे स्वयं भी जिला जेल में रक्तदाता शिविरों का आयोजन समय-समय पर करवाते रहते हैं। उन्होने कहा कि उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा शहीदों की याद में जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, यह सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से जहां भाईचारा कायम होता है वहीं युवा वर्ग रक्तदान व समाजसेवा के प्रति प्रेरणा लेता है।एमओ डा. प्रियांशा ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती है। उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि शहीदों की याद में उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शिविर में कॉ ओपरेटिव सोसायटी के निदेशक दलबीर सिंह व बबली, वरिष्ठ समाजसेवी टेकचंद बारना, निवर्तमान सरपंच शिवकुमार, अनिता भी मौजूद रहे। शिविर में रक्त एलएनजेपी की टीम ने संग्रहित किया। सभी रक्तदाताओं को मुख्यातिथि द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इस मौके पर दर्शन लाल, कमल, अजय, गुरमुख सहारण, तेजवीर, रघुबीर सिंह, विक्की, शिवकुमार, सुखविंद्र सिंह, इशान सिंह, महावीर, निखिल, अनिरूद्ध शर्मा, संजीव कुमार, साहिल कुमार, विक्रम, सुनील कुमार, दिनेश शर्र्मा, रीना, मीनू रानी, पिंकी, रवि, सुनील कुमार, मनमीत सहित 28 ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को बैज लगाकर उत्साहवर्धन करते जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट करते मुख्यातिथि।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदेश अस्पताल की ओर से गांव त्यौड़ा में नि:शुल्क नेत्र रोग व चिकित्सा शिविर आयोजित

Tue Mar 22 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – उमेश गर्ग। शिविर में 365 की जांच : 18 आप्रेशन के लिए चयनित।चयनित रोगियों के फ्री किये जाएंगे आप्रेशन : गुप्ता। कुरुक्षेत्र मोहड़ी : आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से मंगलवार को शाहाबाद के गांव त्यौड़ा में […]

You May Like

advertisement