चौदह वर्ष बाद राम और भरत का मिलन देख नम हो गई सबकी आंखें

=राम भरत मिलन की लीला देखने के लिए उमड़ी राम भक्तों की भीड़।
जीत बहादुर लाल
सगड़ी (आजमगढ़): नगर पंचायत जीयनपुर में रविवार को रात में श्री रामलीला समिति जीयनपुर द्वारा राम भरत लीला का बड़ा ही मार्मिक मंचन किया गया। राम भारत का मिलन देख दर्शकों की आंखों से आंसू छलक पड़े। बाजार खास मोहल्ले से निकली शोभा यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए मछली मार्केट पहुंची जहां मिलन की लीला का पारंपरिक तरीके से भव्य मंचन किया गया।
14 वर्ष के बनवास के बाद भगवान राम रावण का वध कर लक्ष्मण, सीता, हनुमान, सुग्रीव, अंगद के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या की ओर लौट पड़े। 14 वर्षों से भगवान राम का खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर उनका इंतजार कर रहे भरत जी को हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम के आने की सूचना देते हैं। भरत जी भावुक हो जाते हैं।वह राम जी की अगुवाई करने के लिए शत्रुघ्न के साथ निकल पड़ते हैं। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए श्री राम के जयकारे के साथ नगर की सीमा पर पहुंचते हैं। इस बीच भगवान राम भी लक्ष्मण, सीता, अंगद, हनुमान, सुग्रीव सहित सीमा पर पहुंच जाते हैं। जयकारे के बीच दोनों भाइयों का मिलन होता है।
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शिवदान चौरसिया, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार तिवारी, गोविंद मद्धेशिया, मनीष कुमार चौरसिया, राजेश पटवा ,अरविंद चौरसिया,विनय चौरसिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मेहनत की। कार्यक्रम के संयोजक आर के अकेला ने सभी लोगों को भरत मिलाप कुशल संपन्न होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।हवन के बाद समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्री राम दरबार की आरती उतारी और नगर की समृद्धि के लिए ईश्वर से कामना की।