बिहार:धमदाहा में निकाली गई कलश यात्रा में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल

धमदाहा में निकाली गई कलश यात्रा में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल।

अनुमंडल मुख्यालय स्थित किरासन पंप डीपू के सामने बजरंगबली मूर्ति की स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में अनुमंडल मुख्यालय की एक सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया तो वही कलश यात्रा निकाले जाने के दौरान अनुमंडल मुख्यालय के कई सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिए हैं। यात्रा के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की तर्ज पर हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली
जहां एक तरफ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर भ्रमण रही थी
वही हिंदू एवं मुस्लमान सामूहिक रूप से इस कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। जिसमें धमदाहा दक्षिण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं जदयू नेता मोहम्मद सजाऊल भी कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जदयू नेता मो. सजाऊल ने जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल एवं सरबत की व्यवस्था किये थे।जिसे श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के दौरान अलग-अलग जगहों पर ग्रहण भी किया है। बताना मुनासिब होगा कि कलश यात्रा निकाली जाने को लेकर बजरंगबली मूर्ति स्थापना समिति के सदस्य मुन्ना सिंह ने 2 दिन पूर्व ही थाना में इसकी जानकारी दी थी‌। जिसमें उन्होंने कहा था कि किरासन तेल डीपू के आगे के पीपल पेड़ के समीप बने स्थान पर बजरंगबली के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाए जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।तो प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व क्षेत्र की महिलाएं कलश यात्रा में भाग लेगी। कलश यात्रा अनुमंडल मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी से निकलकर मुख्यालय की विभिन्न सड़कों से गुजरी तो धमदाहा दक्षिण टोल स्थित काली मंदिर भी गई जहां के बाद वापस आकर पेट्रोल पंप के समीप कलश यात्रा का समापन किया गया।जिसमें अलग-अलग पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
मुख्य रूप से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जयसवाल।शरतचंद झा उर्फ टुनटुन झा,मनीष सिंह,बी के ठाकुर,नीरज सिंह,धीरज कुमार,आदि उपस्थित रहे।

धमदाहा से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के संगम पर आरती कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

Mon Apr 11 , 2022
जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल,2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ एवं जोंक नदी के संगम पर आरती कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। संगीतमय माहौल में महानदी की आरती के अवसर पर भव्य दृश्य देखने को मिला । आरती के समय सामूहिक मन्त्रोच्चारण से वहां […]

You May Like

advertisement