श्री ब्राह्मण सभा (पं:) मोगा की कार्यकारणी घोषित

विजय शर्मा व जसप्रीत शर्मा बने महासचिव 

मोगा : 10 जुलाई : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := आज श्री ब्राह्मण सभा (पं:) मोगा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती ने प्रैस नोट जारी करते हुए उक्त सभा की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभा की उचित कार्यप्रणाली हेतु कार्य कार्यकारिणी कमेटी का गठन दो वर्ष के लिए ही किया जाता है। इस नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन सर्वसम्मति से इस प्रकार किया गया है := सेवानिवृत्त हैडमास्टर इंद्रजीत शर्मा, लखविंदर कौशिक तथा जगदीश शर्मा को “सीनियर उपाध्यक्ष”, विजय शर्मा, मंगत राय शर्मा, अमृत शर्मा तथा गुरप्रीत सिंह को “उपाध्यक्ष” नियुक्त किया गया। जबकि सभा के “महासचिव” की जिम्मेदारी विजय कुमार शर्मा तथा जसप्रीत शर्मा को दी गई है। इनके साथ डिंपी शर्मा तथा चंचल शर्मा को सचिव बनाया गया है। सभा के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक “एडवाइजरी कमेटी” का भी गठन किया गया है। जिसमें राजेश भारद्वाज मुख्य सलाहकार, डॉ संदीप शर्मा, डॉ कमल शर्मा, डॉ हरिचंद शर्मा तथा आत्मा राम शर्मा को सलाहकार बनाया गया है। सभा के कोषाध्यक्ष की घोषणा कार्यकारणी की पहली बैठक में की जाएगी। नई कार्यकारिणी की घोषणा उपरांत जिलाअध्यक्ष प्रदीप भारती ने कहा कि जल्दी ही बैठक का आयोजन करके सभा के कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा कार्यकारणी में और सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभा का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता एवं अखंडता को कायम रखने हेतु आपसी भाईचारा बनाना।ब्राह्मण वर्ग में आर्थिक तौर पर कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों की यथायोग्य सहायता प्रदान करना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उपनल कर्मियों के मानदेय में 25 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश

Sat Jul 10 , 2021
,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी तक और बढ़ोतरी हो सकती है। कैबिनेट की सब कमेटी ने मानदेय संशोधन पर सहमति दे दी है।कमेटी के अध्यक्ष काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि कमेटी अपनी सिफारिशें कैबिनेट में पेश करेगी। विधानसभा में हरक की […]

You May Like

Breaking News

advertisement