Uncategorized
शॉपकीपर संगठन फिरोजपुर कैंट की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान अनुज मित्तल की अध्यक्षता में हुई

(पंजाब) फिरोजपुर 25 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
मीटिंग में फिरोजपुर कैंट के सभी करियाणा दुकानदारों से निवेदन किया गया है कि वह हर महीने के आखिरी सोमवार को अपनी दुकान बंद रखें और सभी छावनी निवासियों से निवेदन किया गया है कि वह अपनी जरूरत का जो भी समान है पहले ले ले ता कि उनको किसी किस्म की कोई कठिनाई ना हो
सेक्रेटरी लवली मित्तल और हरिकिशन ने सभी दुकानदार भाइयों से निवेदन किया है कि वह अपनी दुकानों पर अच्छी क्वालिटी का करियाना बेचे अगर कोई गलत समान भेजता है तो यूनियन उसके साथ नहीं है इस मौके पर राकेश कुमार (बब्बू)जगा दीपक दीपक महावर कमल राम बंसल आदि उपस्थित थे।