बरेली: चुनाव के बाद कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

चुनाव के बाद कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली की कार्यकारिणी की चुनाव के बाद एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री छंगामल मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री अनिल सक्सेना ने किया । बैठक में महामंत्री अनिल सक्सेना जी ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया और सब से अपील की कि वह एजेंडे पर दिए हुए बिंदुओं के साथ गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति के विकास में अपना योगदान दें और इस पर चर्चा करें Iसभा में समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा की कोश से संबंधित कार्य कोषाध्यक्ष ही करें और तमाम प्रशासनिक व्यवस्था एवं निर्माण कमेटी के माध्यम से महामंत्री जी संभाले और जो नई जिम्मेदारी मुझे देंगे उसे पूरा करूंगा ।बैठक में पूर्व आय व्यय निरीक्षक दयाशंकर वर्मा जी ने कहा की हमें श्मशान भूमि के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर ध्यान देना है । और वरिष्ठ जनों के साथ श्मशान भूमि के विकास के लिए चंदा इकट्ठा करूंगा ।अंत में समिति के अध्यक्ष छंगामल मौर्य ने सभी कार्यकारिणी के सदस्यों नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की राय से श्मशान भूमि शमशान भूमि का विकास किया जाएगा।बैठक में सर्वश्री संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर नवल किशोर पार्षद, उपाध्यक्ष तोता राम गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, आय व्यय निरीक्षक उदय प्रकाश गुप्ता , मंत्री योगेंद्र सिंह कनौजिया ,अजय रत्नाकर, डॉ एम एल मोरिया, चरणदास अदलखा, दिग्विजय नाथ शर्मा , एवं पन्नीलाल मौर्य आदि ने विचार व्यक्त किए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: रेल मंञालय से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाने की जनता ने उठाई मांग

Sat Dec 31 , 2022
रेल मंञालय से अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली से चलाने की जनता ने उठाई मांग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने भारतीय रेल मंत्री मा.अश्वनी वैष्णव जी से ट्रेन नम्बर 12015 अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग उठाई हैं,नई […]

You May Like

advertisement