बिहार:विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन

विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी व फेट मेला का हुआ आयोजन।

क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी के द्वारा दिखाया जलवा।

अररिया
विज्ञान दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यालय स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया में स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और फेट मेला का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एमए मोजिब ने किया । मौके पर स्कूल के निदेशक हसन रजा ,अनिल कुमार,नितेश कुमार,चांद आजमी ,अरशद अनवर अलिफ,तृप्ति झा,शाहनवाज आलम और मेहविश के अलावा कई लोग मौजूद थे । स्कूल के निदेशक अहसन रेजा ने बताया कि हर वर्ष विज्ञान दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया जाता है । जिसमे बच्चे विज्ञान के नए नए आविष्कार को लेकर प्रदर्शनी लगाते है।साथ ही फेट मेला का आयोजन कर लजीज ब्यनजन का स्टोल भी लगाते है। मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद अरशद अनवर ने कहा कि विज्ञान दैनिक जीवन को सरल और सहज बनाती है।इसकी मदद से हम घंटो का काम सेकंड में कर लेते हैं ।विज्ञान के कारण ही आज इतना विकास हो पाया है।विज्ञान ने आज वो चमत्कार कर दिया जिसके नाते में लोग कल्पना भी नही कर पाते।विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सोलर सिस्टम ,हार्वेस्टिंग रैन ,मैग्नेटिक फील्ड ,एयर पॉल्यूशन ,वाटर साइकिल ,कोरोना वायरस मोडल ,वायु प्रदूषण ,इलेक्ट्रिक कार, विंड फील्ड इलेक्ट्रिकल ,हाइड्रो लिफ्ट ,एअर पॉल्यूशन ,सोलर सिटी ,कॉटेज फार्मिंग ,जल संचय और वाईफाई की तर्ज पर लाई फाई आदि विषय पर प्रदर्शनी लगाया । बच्चों द्वारा लगाए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी की अतिथि और अभिभावक ने काफी प्रसंशा की। इन बच्चों ने लिया प्रदर्शनी में भाग ,,फैज ,मोनीरा, शिरीन ,शादमान ,खतीब ,अतिफ, अयान ,आमिर रेजा ,जुबैर ,सुफियान ,शायण के अलावा दर्ज़नो बच्चों ने इसमें भाग लिया ।
अररिया फोटो नंबर 1 विज्ञान दिवस पर लगी प्रदर्शनी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार :नवोदय कोचिंग सेंटर के बच्चे हुए पुरस्कृत

Tue Mar 1 , 2022
नवोदय कोचिंग सेंटर के बच्चे हुए पुरस्कृतअररियास्थानीय ए.डी.बी. चौक, अररिया स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांतिइस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता परीक्षा करवाया गया।प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल घोषित छात्र-छात्राओं को श्री मनोज कुमार बि. प्र. से. उप विकास आयुक्त अररिया के हाथों […]

You May Like

Breaking News

advertisement