पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलके कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
के कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली :पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग रु. 24.83 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन के कार्य किये जायेंगे। कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन जिला कासगंज का मुख्य रेलवे स्टेशन है। कासगंज जनपद में कई धार्मिक स्थल हैं। भगवान विष्णु के बराह अवतार सोरों शूकरक्षेत्र में देश के दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं वही जनपद के उत्तर में गंगा नदी का कछला घाट में भी अनगिनत लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसी मान्यता है कि नदरई स्थित महाभारत कालीन भीमसेन घंटा एवं ब्रिटिश शासनकाल में काली नदी पर निर्मित पुल वर्तमान में आकर्षण का कंेद्र है। इस रेलवे स्टेशन पर 27 रेलवे लाईन एवं 5 प्लेटफार्म हैं। इस स्टेशन से प्रतिदिन 18 जोड़ी सवारी गाड़ियाँ का संचालन किया जाता है एवं लगभग 19 साप्ताहिक/द्विसाप्ताहिक/त्रेसाप्ताहिक तथा औसतन 20 माल गाड़ियाँ गुजरती हंै।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कासगंज रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित कार्यो का विवरण निम्नवत हैः-
प्लेटफार्म संख्या 1 से 5 के फर्श एवं प्लेटफार्म के छाजन को सुदृढ़ कर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुरक्षित आने-जाने के लिए 12 मीटर चैड़ा नए पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा। प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर 3बे का यात्री छाजन का प्रावधान एवं प्लेटफार्म संख्या 1 के यात्री छाजन में फाॅल्स सीलिंग लगाई जाएगी। सर्कुलेटिंग परिसर, यातायात संचालन क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास कर 2, 3 एवं 4 पहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कासगंज स्टेशन पर कानकोर्स आदि के अंदरुनी भागों का विकास तथा भूदृश्य एवं बागवानी का भी प्रावधान किया जायेगा। यात्री प्रतीक्षालयों के उन्नयन कार्य करते हुए आंतरिक साजो-सज्जा सहित प्लेटफार्मों पर उपलब्ध यात्री प्रसाधनों में सुधार किया जायेगा। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की जानकारी प्रदान करने के लिए प्लेटफार्मों पर सिंगल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा पैदल उपरिगामी पुल पर एट-ए-ग्लांस बोर्ड लगाया जायेगा। स्टेशन भवन के फसाड को सुधार कर प्रकाश व्यवस्था, सर्कुलेटिंग परिसर में एल.ई.डी. फिटिंग्स के साथ 4 मीटर का अष्टकोणीय पोल व एल.ई.डी. साईनेज, स्टेशन नाम बोर्ड, मिनी मास्ट लाईट सहित एल.ई.डी. ल्यूमिनेयर फिटिंग्स, मोबाइल चार्जिंग साॅकेट प्वाइन्ट तथा स्टेशन भवन के छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे।
उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर जहाँ एक ओर कासगंज रेलवे स्टेशन पर आधुनिकता का अमली जामा पहनाया जा सकेगा वही दूसरी रेल यात्री आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। (मीडिया प्रभारी) पवन कालरा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पूजा स्थल अधिनियम 1991 के विरुद्ध फैसला सुनाने वाले निचली अदालतों के जजों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

Wed Jul 26 , 2023
आजमगढ़। पूजा स्थल अधिनियम 1991 के विरुद्ध फैसला सुनाने वाले निचली अदालतों के जजों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग को लेकर जिला/शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग आजमगढ़ के अध्यक्ष नदीम खान व शहर अध्यक्ष मिर्जा बरकतउल्लाह बेग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित पत्रक […]

You May Like

Breaking News

advertisement