जालौन:बसपा के निष्कासित नेताओं ने बैठक कर लालाराम अहिरवार पर साधा निशाना

बसपा के निष्कासित नेताओं ने बैठक कर लालाराम अहिरवार पर साधा निशाना

वक्ताओं ने बसपा के टुकड़े करने का आरोप लगा लुटेरा भी कह डाला लालाराम को

जालौन उरई शहर के जेल रोड़ स्थित माधौगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं बसपा से निष्कासित संतराम कुशवाहा के आवास पर बसपा से निष्कासित कददावर नेताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रामप्रसाद त्यागी ने की जबकि संचालन उदयवीर दोहरे ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती और संगठन को धोखा देने का काम कर रहे है ऐसे में सभी को मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त बसपा कानपुर-झांसी मुख्य सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार को हटाने तक यह मुहिम चलाकर बसपा संगठन को बचाने का काम कर दिखाना है। बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी झांसी कीरत दोहरे ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक आवेदन कर्ता से आवेदन फार्म के 10 हजार रुपये लिए गये जबकि ऊपर से रुपये लेने का कोई आदेश नहीं था और न ही किसी जनपद में था बसपा नेता लालाराम अहिरवार तथा बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने जिला पंचायत की 20 सीटों पर 10 से 15 लाख रुपये वसूल किये। उन्होंने कहा कि बसपा से जब तक लालाराम अहिरवार को नहीं निलवा दिया जाता है यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।बैठक में प्रमुख रूप से कमल दोहरे पूर्व बसपा कोडीनेटर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि, शयाम बाबू रजक, कीरत दोहरे पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा वालेंटियर फोर्स, उदयवीर दोहरे पूर्व जिला महासचिव, जगजीवन अहिरवार चेयरमैन कालपी, नाथूराम बौद्ध, परशुराम पाल पूर्व जिलाध्यक्ष, सुशील राहिया, हरनारायण पाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कालपी, राधेश्याम दरोगा जी, चेतन अहिरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गुलाब सिंह पाल पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, संतोष भास्कर सिरसाकलार, संतोष प्रजापति सहित सैकड़ों निष्कासित हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:80 बीघा के खाता धारक को मिला आवासीय योजना का लाभ, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

Wed Aug 18 , 2021
80 बीघा के खाता धारक को मिला आवासीय योजना का लाभ, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र माधौगढ़ (जालौन) – तहसील अन्तर्गत ग्राम कुदारी में आदेश कुमार याज्ञिक ने उपजिलाधिकारी सालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उक्त अभियुक्त 80 बीघा का खाता धारक है अपात्रता के श्रेणी में होते […]

You May Like

advertisement