नाश्ता,वाहन सहित टेंट- पंडाल का खर्च भी जुड़ेगा अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में

अभ्यर्थियों को संधारित करना होगा व्यय रजिस्टर

निर्वाचन व्यय निगरानी एवं लेखांकन दल को दी गई प्रशिक्षण

बलौदाबाजार,7 अक्टूबर 2023 / आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के मद्देनजर कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों एवं इकाइयों के सदस्यों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं लेखांकन दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान किये गए व्यय का विभिन्न पंजियों में प्रविष्टि तथा संबंधित दस्तावेजों के संधारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न सामग्रियों के दर निर्धारित किये गए हैं जिसमे प्रति प्लेट नाश्ता से लेकर विभिन्न प्रकार के वाहनों के किराए का दर,टेंट- पंडाल,कुर्सी,टेबल साउंड सिस्टम पंखा,कूलर आदि शामिल है। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा जो भी सामग्री किराए पर अथवा खरीदी पर लिए जाएंगे उनकी राशि अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा। अभ्यर्थी को नामांकन फार्म भरते समय निर्वाचन व्यय की राशि भुगतान हेतु अलग से बैंक खाता की जानकारी देना होगा। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान किये गए प्रतिदिन खर्च के हिसाब के लिए एक व्यय रजिस्टर भी संधारित करना होगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए एक व्यय लेखांकन दल गठित की गई है जो सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखेंगे। अभ्यर्थी द्वारा विज्ञापन एवं पेड़ न्यूज पर किये गए व्यय के सम्बंध में एमसीएमसी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन व्यय की प्रविष्टि व्यय लेखांकन दल द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर बी सी एक्का,एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव,एसडीएम भाटापारा नरेंद्र बंजारा, सिमगा एसडीएम अमित गुप्ता,कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे,पीएमजेएसवाय वित्त अधिकारी उत्तम तुर्काने उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की अपील,खाद्य सामान में अखबारी कागजों का न करें उपयोग

Sat Oct 7 , 2023
कागज या पेन से लिखे पेपर में लिपटा खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, कैंसर की संभावना बलौदाबाजार,7 अक्टूबर 2023/ समाचार पत्र दैनिक जीवन में सूचना के महत्वपूर्ण स्त्रोत है। न्यूनतम लागत होने के कारण खाद्य पदार्थों को लाने ले जाने के लिए अक्सर छपाई के लिए उपयोग किए जाने […]

You May Like

advertisement