कन्नौज: खेत खलियान और खेल के मैदान का अनुभव भी जीवन मे काम आएगा -प्राचार्य

खेत खलियान और खेल के मैदान का अनुभव भी जीवन मे काम आएगा -प्राचार्य

✍️ Jalalabad samvaddata matiullah
कन्नौज । देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब आपका कोई भी ज्ञान बेकार नहीं जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ भगवान सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही , उन्होंने कहा ज्ञान भले ही कक्षा में बैठ कर लिया गया हो या फिर खेत खलियान के मैदान या फिर किसी नौकरी के दौरान लिया गया हो। बस इसे अध्यापक विषय विशेषज्ञ या संबंधित कंपनी से प्रमाणित कराना होगा। इस अनुभव के आधार पर आपको एक क्रेडिट मिल जाएगा। जो किसी भी कोर्स में दाखिला लेने या फिर स्किल से जुड़ा कोई प्रशिक्षण लेने में मददगार साबित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा इतना ही नहीं क्रेडिट से जुड़ी इस स्कीम का इस्तेमाल सरकार देश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने की मुहिम में भी करने की तैयारी में है। इससे कोई भी व्यक्ति किसी भी अनपढ़ व्यक्ति को पढ़ना लिखना सिखाएगा तो इसके लिए भी उसे 5 क्रेडिट स्कोर देने की तैयारी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: कई वर्षों से कब्जा कर खेती कर रहे कब्जेदारों से प्रशासन ने 140 बीघा भूमि कराई मुक्त

Mon Nov 21 , 2022
कई वर्षों से कब्जा कर खेती कर रहे कब्जेदारों से प्रशासन ने 140 बीघा भूमि कराई मुक्त✍️ जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाहकन्नौज। गुरसहागंज कोतवाली क्षेत्र गुगरापुर पंचायत में कब्जेदारों ने ग्राम पंचायत की 140 बीघा भूमि पर करीब 50 साल से अवैध कब्जा कर रखा है। तहसील प्रशासन ने सरकारी भूमि […]

You May Like

Breaking News

advertisement