देहरादून: SGRR मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों ने ड्रग रिएक्शन कारण और बचाव पर किया बचाव,

वी वी न्यूज

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के फार्माकोलाॅजी विभाग की ओर से मेडिकेशन सेफ्टी एण्ड फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, रोल प्ले व रैली के माध्यम से जन-जनजागरूता संदेश लेकर ड्रग रिएक्शन से बचाव की अलख जगाई। मरीजों व उनके तीमादरों को पैम्फलेट्स बांटकर जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थिति विषय विशेषज्ञों ने दवाईयों से होने वाले साइड इफैक्ट्स, ड्रग रिएक्शन के कारण और ड्रग रिएक्शन से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दीं।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के ऑडिटोरिम में मंगलवार को मेडिकेशन सेफ्टी एवम् नेशनल फार्माकोलाॅजी सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा व फार्माकोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ एम.ए.बेग ने संयुक्त रूप से किया

डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने कहा कि ड्रग रिएक्शन को लेकर आमजन, मरीजों व डाॅक्टरों को हमेशा जागरूक रहने की जरूरत रहती है। कहा कि दवाईयां जीवन रक्षक औषधि का कार्य करती हैं। दवा की सही जानकारी व सही उपयोग रोग को ठीक करने के साथ-साथ जीवन बचाने में भी सहायक होता है, लेकिन बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाईयों का उपयोग जीवन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

फार्माकोलाॅजी विभाग की प्रोफेसर डाॅ शालू बावा ने मेडिकल सेफ्टी विषय पर व्याख्यान दिया। डाॅ एम.ए.बेग, विभागाध्यक्ष, फार्माकोलाॅजी विभाग, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज ने मेडिकेशन सेफ्टी विषय पर विस्तृत जानकारी दी। काबिले गौर है कि हर वर्ष 17 सितम्बर से 23 सितम्बर को देश भर में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रोल प्ले के माध्यम से ड्रग रिएक्शन से बचाव का संदेश दिया।

पोस्टर प्र्रतियोगिता में डाॅ पुनीत ओहरी डाॅ सुलेखा नौटियाल, डाॅ निधि जैन डाॅ दिव्या जुयाल, डाॅ मोहित ध्यानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाॅ संजय साधू, डाॅ राजीव आज़ाद, डाॅ जे.पी.शर्मा, डाॅ सुमन बाला, डाॅ कविता, डाॅ छवि जैन, डाॅ श्रुति मल्होत्रा, राजीव वसी, संजीव गुसाईं सहित मेडिकल काॅलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डाॅक्टर, मेडिकल छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Tue Sep 19 , 2023
थाना अतरौलियामारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना- दिनांक 29.07.23 को अभियुक्तो 1. उमापति पुत्र स्व0 बखेडू 2. अनिल पुत्र उमापति 3. महेन्द्र पुत्र स्व0 बखेडू 4. अश्वनी पुत्र महेन्द्र 5. रवीन्द्र नाथ पुत्र स्व0 दुखीराम (प्रकाश मे) समस्त निवासी बसहिया ने वादी मुकदमा विक्रांत पुत्र विजय कुमार आनन्द के […]

You May Like

Breaking News

advertisement