मध्य प्रदेश// रीवा शहर में लगातार पे.टी.एम. ऐप के जरिये हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं का खुलाशा

ब्यूरो चीफ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश 8889284934.

घटना करनें वाला गिरोह चढ़ा बिछिया पुलिस हत्थे, गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, थाना बिछिया सहित चोरहटा, समान, व अमहिया थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित 05 घटनाओं का खुलाशा, 65000/रु. नगदी का पे.टी.एम. फ्राड करना कबूल किये, 20000/रु. नगदी सहित मोबाइल, मोटर सायकल व पे.टी.एम. स्कैनर मशीन बरामद*

घटना का संक्षिप्त विवरण:- लक्ष्मणपुर निवासी अमित सूर्यवंशी जो कि लक्ष्मणपुर चौराहा में अमित कम्प्यूटर्स नाम से दुकान संचालित की आँनलाईन लेनदेन संबंधी कार्य करते हैं द्वारा थाना बिछिया रीवा में सूचना दी गयी कि दिनांक 27.01.2022 को अज्ञात लड़के के द्वारा अपनें 02 अन्य साथियों के साथ दुकान में आकर 20000/रु. नगदी प्राप्त कर अपनें पे.टी.एम. एकाउण्ट से फरियादी के पे.टी.एम. एकाउण्ट के कोड को स्कैन कर ट्रान्सफर किये गये जो फरियादी अमित सूर्यवंशी के पे.टी.एम. एकाउण्ट वालेट पर प्राप्त हुये उसके कुछ देर बाद फरियादी के पे.टी.एम. वालेट से 20000/रु. वापस संदिग्ध व्यक्ति के एकाउण्ट में वापस रिफण्ड हो गये, फरियादी द्वारा संदिग्ध के मोबाइल पर सम्पर्क करनें का प्रयास किया गया जो सम्पर्क नहीं हो सका उसके बाद फरियादी अमित द्वारा थाना बिछिया रीवा में अज्ञात आरोपी द्वारा पे.टी.एम. ऐप के जरिये धोखाधड़ी करनें संबंधी रिपोर्ट लेख करायी गयी जिस पर थाना बिछिया रीवा में अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 420 ता.हि. का प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना की सूचना थाना बिछिया में प्राप्त होनें पर थाना प्रभारी बिछिया उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरियादी द्वारा उपलब्ध करायी गयी डिटेल्स मोबाइल नम्बर, पे.टी.एम. एकाउण्ट नम्बर एवं ट्रान्जक्शन आई.डी. की डिटेल्स के संबंध में सायवर सेल रीवा से जानकारी प्राप्त की गयी सायवर सेल रीवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध लड़कों को चिन्हित किया जाकर रीवा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक-2 रीवा श्री मनोज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ दविष देकर अलग अलग स्थानों से 05 संग्दिग्ध बदमाशों 1. ओमप्रकाश पाठक उर्फ ओ.पी. उर्फ शिवम पिता जयप्रकाश पाठक उम्र 21 साल निवासी मनिकवार थाना मनगवां जिला रीवा, 2. अनुराग शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 21 साल निवासी तमरा शिवपुर्वा थाना गुढ़ जिला रीवा, 3. पुष्पजीत चतुर्बेदी पिता दामोदर प्रसाद चतुर्बेदी उम्र 19 साल निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा, 4. अमन द्विवेदी पिता अरबिन्द द्विवेदी उम्र 18 साल निवासी संजय नगर समान थाना समान रीवा, एवं 5. आदर्श पाठक उर्फ अंकित पाठक निवासी मनकहरी थाना सगरा जिला रीवा को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूंछतांछ की गयी जिनके द्वारा एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उपरोक्त घटना के अलावा थाना समान, चोरहटा क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त तरीका वारदात का उपयोग करते हुये घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। पकड़े गये आरोपियान उपरोक्त की निशादेही पर उपरोक्त मामले में धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, पे.टी.एम. स्कैनर मशीन, पल्सर मोटर सायकल एवं थाना बिछिया की घटना में धोखाधड़ी कर आहरित किये गये 20000/रु. बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पूंछतांछ की जा रही है।
गिरफ्तारसुदा बदमाश काफी षातिर है जिनसे रीवा शहर में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में लगातार पुलिस द्वारा पूंछतांछ की जा रही है, आरोपियों उपरोक्त के द्वारा थाना बिछिया के अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 420,34 ता.हि. , थाना समान के अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 420,34 ता.हि. 82/2022 धारा 420,34 ता.हि. एवं थाना चोरहटा का अपराध क्रमांक 95/2022 धारा 420 ता.हि. के अलावा थाना अमहिया क्षेत्रान्तर्गत घटित एक घटना को घटित करना स्वीकार किया गया है, आरोपियों द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात का उपयोग कर फ्राड के जरिये 65000/रु. आहरित की बात स्वीकार की गयी है जिनसे संबंधित थानों की पुलिस द्वारा पूंछतांछ की जा रही है घटनाओं में षामिल रहे एक अन्य बदमाष की पता तलाश की जा रही है जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपियानः- 1. ओमप्रकाश पाठक उर्फ ओ.पी. उर्फ शिवम पिता जयप्रकाश उम्र 21 साल निवासी मनिकवार थाना मनगवां जिला रीवा,

  1. अनुराग शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 21 साल निवासी तमरा शिवपुर्वा थाना गुढ़ जिला रीवा,
  2. पुष्पजीत चतुर्बेदी पिता दामोदर प्रसाद चतुर्बेदी उम्र 19 साल निवासी इटौरा थाना विश्वावविद्यालय जिला रीवा,
  3. अमन द्विवेदी पिता अरबिन्द द्विवेदी उम्र 18 साल निवासी संजय नगर समान थाना समान रीवा,
  4. आदर्श पाठक उर्फ अंकित पाठक निवासी मनकहरी थाना सगरा जिला रीवा
    जप्त सम्पत्ति:- घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, पल्सर मोटर सायकल क्रमांक यू.पी.70एफ.के.1583, पे.टी.एम. स्कैनर मशीन, एवं धोखाधड़ी से आहरित कर प्राप्त की गयी नगदी रकम 20000/रु.
    महत्वपूर्ण भूमिका:- उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बिछिया, उप निरीक्षक व्ही.डी. द्विवेदी, स.उ.नि. बी.एल. वर्मा, एम.एल. पटेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाठक, जयसिंह, कुशलदत्त तिवारी, आरक्षक देवराज सिंह, अरविन्द यादव, संदीप शुक्ला एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पटेल व उनकी सायवर टीम नें प्रमुख भूमिका निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा बेरोजगारी पैदा करने वाली सरकार मना रही रोजगार दिवस

Sat Feb 26 , 2022
ब्यूरो चीफ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश 8889284934. रीवा 25 फरवरी… समग्र उत्थान पार्टी के सदस्यता प्रभारी शिव कुमार मिश्रा बाबा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार दिवस का कार्यक्रम रखा और यह कहा कि इस रोजगार कार्यक्रम से लाखों […]

You May Like

Breaking News

advertisement