देहरादून: दून सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,

वी वी न्यूज

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 181 मरीजों की जाँच हुई

दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 42वे नेत्र जांच एवँ चिकित्सा शिविर 60, सुभाष रोड गुरुद्वारा के हाल में आरम्भ हुआ। जाँच शिविर का आरम्भ वाहे गुरु जी से सभी की आँखों की स्वस्थ जाँच एवँ सफल ऑपरेशन की अरदास के साथ हुई।

आज के शिविर में कुल 181 मरीजो की जाँच हुई तथा 37 मरीजो को मोतिया बिंदु के ऑपरेशन के एवँ 7 उच्च जांच योग्य पाया गया जिनमें 8ऑपेरशन और 14 डोईवाला कैम्प के अवशेष कुल 22 ऑपरेशन एवँ 3 उच्च जाँच हेतु आज श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल भेज दिया गया है जहाँ अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किये जायेगे।

श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिविजा अरोड़ा एवँ डॉ राजेश्वर सिंह ने मरीजो की जांच की एवँ उनके साथ आये एवँ श्रीमती स्वाति तिवारी के सुपरविजन में तकनीकी विशेषज्ञों ने नजर एवँ अन्य जांच की। सभी जरूरतमन्दों को दवाइयां, नजर के पढ़ने वाले चश्मे मुफ्त दिये गये। सचिव के के अरोड़ा ने अवगत कराया कि कल 4 अक्टूबर को भी प्रात: 9 बजे से ओपीडी होगी।
शिविर में सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष श्री जे एस मदान, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के साथ शिविर सनमयवक सरदार इंदरजीत सिंह उपसमन्यवयक सतनाम सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष श्री जे एस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, अर्जुन दास भारद्वाज, विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री वी के वोहरा, रच्छपाल सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह ओबरॉय, जगदीश आहूजा, जसबीर सिंह के साथ महिला सदस्यों श्रीमती मीना गुप्ता, मछिन्दर कौर कम्बो, उषा आहूजा ने कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोज़पुर और जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी फ़िरोज़पुर के संयुक्त उद्यम 'स्वच्छता ही सेवा' का आयोजन गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने का हिस्सा बनने पर किया गया सम्मानित

Tue Oct 3 , 2023
कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोज़पुर और जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी फ़िरोज़पुर के संयुक्त उद्यम ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आयोजन गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने का हिस्सा बनने पर किया गया सम्मानित फिरोज़पुर 03 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= कैंटोनमेंट बोर्ड फिरोजपुर और जिला कानूनी […]

You May Like

advertisement