श्री महावीर पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी द्वारा चल रहे श्री हनुमान जी के 51 000 सामूहिक पाठ में फिरोजपुर के प्रसिद्ध प्रतिष्ठत उद्योगवती एवं समाज सेवक श्री बालाजी के भक्त समीर मित्तल जी ने श्री हनुमानजी के दरबार में उपस्थिति दर्ज करवा कर श्री हनुमान चालीसा जी का सामूहिक पाठ किया

श्री महावीर पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी द्वारा चल रहे श्री हनुमान जी के 51 000 सामूहिक पाठ में फिरोजपुर के प्रसिद्ध प्रतिष्ठत उद्योगवती एवं समाज सेवक श्री बालाजी के भक्त समीर मित्तल जी ने श्री हनुमानजी के दरबार में उपस्थिति दर्ज करवा कर श्री हनुमान चालीसा जी का सामूहिक पाठ किया
(पंजाब) फिरोजपुर 09 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की कृपा से श्री महावीर पंजाब महावीर दल मंदिर समिति बाजार नंबर 1 द्वारा श्री हनुमान जी के 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा के चल रहे पाठ के अठाहरवें दिन तिथि 8 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को फिरोजपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं प्रतिष्ठित समाज सेवक और बालाजी के भगत श्री समीर मित्तल जी ने श्री हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगवाई गई एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। और फिर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। और मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान की सराहना की गई और साथ ही मंदिर की प्रगति में सहयोग देने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया। और मंदिर कमेटी के समस्त सदस्यों द्वारा विशेष रूप से पहुंचे अतिथि का सम्मान किया गया और आभार प्रकट किया गया। इस शुभ अवसर पर महावीर दल मंदिर समिति की समस्त महिला मंडल सरपरस्त घनश्याम सिंगला,प्रधान विशाल गुप्ता,सचिव राधे मोहन शर्मा,कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,प्रकल्प प्रभारी अनुज गोयल,घनश्याम दत्ता, विपिन गर्ग, अविनाश, शरण सिंगला,धीरज बक्शी,हेमंत सिंगला, अशोक गोयल,कुलभूषण मेहतानी,सन्नी मित्तल,रजत अग्रवाल,मयंक मित्तल,उदित,पंडित कृष्ण,पंडित विमल, सहित अन्य श्रद्धाुलुजन उपस्थित थे।