होमगार्ड सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई

होमगार्ड सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई

आजमगढ़ /थाना रानी की सराय क्षेत्र होमगार्ड को सेवा निवृत्त मे मुख्य अतिथि सी ओ अंडर ट्रेनिंग परिक्षणा धीन राजेश यादव व थाना प्रभारी रामायण सिंह ने रविवार को रानी की सराय थाना प्रांगण मे कंपनी रानी की सराय से सेवानिवृत्त हो रहे होमगार्ड विद्या सिंह पटेल, जगदंबा पांडेय, राम सकल राम, लालचन्द यादव, झप्सू राम, मदन यादव, गोरख गिरी, देवी माली, को धन राशि एवं मिष्ठान, छाता, अंगवस्त्र तथा गीता पुस्तक देकर विदाई दी। विदाई के इस पल में होमगार्ड विद्या सिंह पटेल झप्सू राम, मदन यादव आदि लोगो ने काफी भावुक दिखे और थाना प्रभारी रामायण सिंह एवं होमगार्ड की ओर से दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कंपनी रानी की सराय से सेवा निवृत्ति होमगार्ड के जवान मे रानी की सराय थाना क्षेत्र के घाटी पट्टी निवासी विद्या सिंह, कोठियां गांव निवासी जगदंबा पान्डेय, नदौली गांव निवासी राम सकल राम, जमाल पुर माफ़ी निवासी लालचन्द यादव, मझगांवा निवासी झप्सू राम, चढई गांव निवासी मदन यादव, चकवल गांव निवासी गोरख गिरी, अनौरा गांव निवासी देवी माली रविवार को स्वयं सेवी होमगार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए। यह जानकारी जब थाने के थाना प्रभारी रामायण सिंह को जब हुई तो उन्होंने सभी होमगार्ड एवं पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर रानी की सराय थाना प्रांगण मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया । थाना प्रभारी ने कहा कि सभी मानव हैं पद किसी का कोई भी हो सेवानिवृत्ति के अवसर पर उसे सम्मान पूर्वक विदाई देनी चाहिए। मुख्य अतिथि सी ओ अंडर ट्रेनिंग परिक्षणा धीन राजेश यादव व थाना प्रभारी रामायण सिंह ने अंगवस्त्र व मिष्ठान, छाता, एवं होमगार्ड द्वारा चन्दा इकठ्ठा करके धन राशि देकर उनकी भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष मर्याद यादव, सहायक कंपनी कमांडर विनय श्रीवास्तव, रनर ओम प्रकाश सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष अभय तिवारी, रमेश यादव,सुभाष चन्द्र, दीपक सिंह, मुन्नी प्रसाद, आदि होमगार्ड एवं पुलिस कर्मी एवं समाजसेवी पूर्व प्रधान गुड्डू मौर्य, समाजसेवी पुनित जयसवाल, समाजसेवी सेवी मुन्ना राय आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25000 का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Mon Feb 8 , 2021
25000 का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल आजमगढ़ |थाना बरदह व मेहनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में रुपये 25000 का इनामी शातिर लूटेरा विवेक उर्फ मिन्टू पुलिस की गोली लगने से घायल। इसके पास से चोरी की मोटर साईकल ,पिस्टल व कारतूस बरामद। आज दिनांक 8/ 02/ 2021 को […]

You May Like

advertisement