आज़मगढ़:अतरौलिया थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को दी गई विदाई

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि साढ़े 3 वर्षों तक निरंतर अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले इस्पेक्टर सौरभ सिंह का तबादला जनपद के महाराजगंज में होने के बाद मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थाने के सभी पुलिसकर्मियों समेत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण करते हुए विदाई दी गई । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर काफी भावुक हो गए ।इंस्पेक्टर सौरभ सिंह काफी सरल स्वभाव के थे तथा अपने कार्यकाल के दौरान कई जटिल समस्याओं का निस्तारण भी करवाया, वही करोना काल के दौरान भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए बिना प्रवाह किये ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। तत्पश्चात पंचायत चुनाव को भी पूरी इमानदारी के साथ सकुशल संपन्न कराया ।थाने में काफी समय तक रहते हुए पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया तथा साढ़े 3 वर्ष बिताने के बाद भी कहीं कोई शिकायत नहीं मिली। हंसमुख तथा सरल स्वभाव के सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह को अब नई जिम्मेदारी के रूप में महाराजगंज थाने पर नई तैनाती दे दी गई है। इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि काफी समय तक यहां के लोगों का स्नेह और प्यार मिलता रहा। यहां के लोगों से एक लगाव हो गया था ।बिना भय के लोग अपनी बातें आसानी से हमसे कहते थे ।सभी लोगों का स्नेह और प्यार इसी तरह मुझसे बना रहे । इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने भावुक होकर सभी लोगों का आभार प्रकट किया ।विदाई समारोह में थाने के मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ,एसएसआई संजय सिंह, एसआई गोपाल जी, एस आई जितेंद्र सिंह, एस आई आर के शर्मा, हेड कांस्टेबल विजेंद्र यादव, शेषमणि पांडे, कांस्टेबल अमित जायसवाल, राजकुमार, विनय, पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया

Fri Jul 16 , 2021
रुद्रपुर: रुद्रपुर शहर को सरकार से कई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुलाकात के दौरान शहर की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इसमें नजूल भूमि का मुद्दा भी शामिल हैं। देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा नेता विकास शर्मा का […]

You May Like

Breaking News

advertisement