कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी विदाई पार्टी

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 30 जून :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को चार शिक्षकों सहित चार गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की एवं विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनसे सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसएस तिवेतिया, आईआईएचएस के संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमिता शर्मा, आईआईएचएस के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सूरज भान मलिक, बॉटनी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीबी सिंह, यूसिक से एसटीए प्रीतम लाल, सर्टिफिकेट सेक्शन के दफ्तरी आशा राम, सेनिटेशन से हेड स्वीपर कुकी देवी व यूएचसी से माली कंवर भान शामिल हैं।
इस मौके पर लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रोफेसर ब्रजेश साहनी, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. संजीव गुप्ता, कुटा प्रधान डॉ. परमेश कुमार, कुटा सचिव डॉ. विवेक गौड़, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. अजय जांगड़ा, स्थापना शाखा के उप-कुलसचिव डॉ. पंकज गुप्ता, सामान्य शाखा के सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार, मुनीष खुराना, कुंटिया कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल भुक्कल, महासचिव रविन्द्र तोमर व पोली राम आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी मेहनगर आज़मगढ़: दारू के नशे में बुत्त अधेड़ खेत में जा गिरा स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

Wed Jun 30 , 2021
मेहनगर तहसील के अंतर्गत दौलतपुर ग्राम सभा के 75 वर्षीय अधेड़ ने दारू के नशे में खेत में गिर गया जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग जुट गए वहीं पर एक व्यक्ति ने दारु के नशे में बुत्त अधेड़ को खेत से बाहर निकाल कर घर जाने को कहा व्यक्ति […]

You May Like

advertisement