मध्य प्रदेश/ रीवा बाईपास की जमीन में बना कांग्रेस विधायक का फॉर्म हाऊस, विधानसभा में उठे प्रश्न का हल भी नहीं निकाल पाया प्रशासन

स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934

सेमरिया विधायक ने हड़प ली अपने ही विधानसभा की शासकीय जमीन !

आम जनमानस की बेहतर यातायात सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए चोरहटा से रतहरा तक के सड़क बाईपास में शासन की कुछ जमीनों का अंश अभी भी खाली पड़ा है तथा उसी जमीन पर अब लोग बेवजह बेजा कब्जा कर के अपने लिए आलिशान बंगले बनवा रहे हैं तो वहीं कइयों ने तो सरकारी पड़ी खाली जमीन का उपयोग कमर्शियल तौर पर करना शुरू कर दिया है मगर लोगों के इस बेजा कब्जे के सामने प्रशासन नतमस्तक पड़ा हुआ है और इन माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। तथा इन्हीं में शामिल हैं सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा का फॉर्म हाऊस जो अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी के लिए परेशानी का सबब बन गया है

2 लेन से अब बनेगी 4 लेन सड़क बाईपासः

दरअसल चोरहटा से रतहरा के लिए बने सड़क बाईपास के लिए शासन ने करीब 1992 में जमीनों का अधिग्रहण किया था फिर सड़क मार्ग का अंश भूभाग कुछ दिनों बाद परिवर्तित कर दिया गया जिसके कारण वर्ष 2004-05 में कुछ जमीनों का अधिग्रहण हुआ तथा इसके बाद सन 2007-08 में भी शेष भाग का अधिग्रहण किया गया जिसके बाद शासन ने 2 लेन बाईपास सड़क का निर्माण करा दिया और लोगों को आवागमन में सुगमता होने लगी परंतु इस सड़क के लिए शासन ने उसी समय पर करीब 4 लेन सड़क वाईपास बनाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया था ऐसे में 2 लेन सड़क बनने के बाद भी जमीन का भाग शेष रह गया जहां सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया और अब एक बार फिर लोगों की सड़क समस्या को दुष्हिात रखते हुए शासन में उसी मार्ग को फोर लेन बाईपास सड़क बनाने की तैयारी की है परंतु अब उसमें सेमरिया विधायक का या फॉर्म हाऊस सबसे बड़ी अड़चन बन कर सामने आया है।

अधिग्रहित जमीनों पर बने पक्के मकान

बताया जा रहा है कि शासन ने बाईपास के लिए अधिमाहीत जमीन के नक्शे में सुधार नहीं किया जिसकी वजह से लोगों के द्वारा वहां पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया गया और शासन द्वारा सड़क के लिए अधिसाहीत की गई भूमि पर लोगों ने अपने लिए आलिशान भवन निर्माण कर लिया जिसमें कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का फॉर्म हाऊस भी शामिल है परंतु अब इस फॉर्म हाऊस को हटाने के लिए प्रशासन परेशान है की विधायक का रुतबा कहीं अधिकारियों पर भारी ना पड़ जाए।
अब तक नहीं निकला विधानसभा प्रश्न का हलः

जानकारी के मुताबिक सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने जिस बाईपास की अधिग्रहित जमीन पर वेजा कब्जा करते हुए अपने लिए फॉर्म हाऊस का निर्माण कराया है उसे खाली कराने के लिए मध्य प्रदेश की विधानसभा सत्र में भी प्रश्न उठाया गया था जिसमें पूर्व बीजेपी विधायक के पी त्रिपाठी ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए इस अवैध अतिक्रमण का जिक्र किया था और कहा था की इसे प्रशासन खाली नहीं करा पा रहा और अब इस बात को गुजरे भी जमाने हो गए परंतु सच ही प्रशासन अब तक इस अतिक्रमण को खाली कराने कामयाब नहीं हुआ। और ना ही बाईपास को आगे बढ़ाने का हाल निकाला जा सका। आपको बता दें सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा ने जिस सड़क पर अवैध कब्जा कर फॉर्म हाउस का निर्माण कराया है वहां से उन्हीं के विधानसभा सेमरिया के लिए, लिंक रोड निकलने का प्रस्ताव पारित है बावजूद इसके वह अपने ही जन के लिए मुसीबत के रूप में सामने आए है।

● सेमरिया विधानसभा की जनता को सुगमता देने के लिहाज का बाईपास रोड़ से लिंक रोड निकलनी श्री जिसमे कांग्रेस विधायक ने अवैध कब्जा किया है तथा मैने विधानसभा में इसका प्रश्न भी उठाया था और अब जब फोर लेन बाईपास बनने की शुरुआत होने वाली है वे प्रशासन इस अवैध कब्जे को गिराएगा जिससे लिंक रोड का निर्माण आसानी से पूरा हो सके।

के पी त्रिपाठी, पूर्व विधायक सेमरिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज थाना क्षेत्र में लड़कीयों को भगा कर बेचने वाला रैकेट हुआ सक्रिय

Wed Sep 18 , 2024
कारोबारी तीन-तीन घटनाओं को दिये अंजाम बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सुनीता देवी का आरोप है कि मेरी पुत्री खुशबू को प्रदीप पुत्र महेंद्र निवासी पातर मगरूगंज ने 9 सितंबर को 7:00 बजे बहला फुसलाकर भगा ले गया इस कार्य में संगीता पत्नी सुरेश निवासी बड़ोखर बिलरियागंज का भी हाथ है […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us