किसानों की समस्याओं पर उठाई किसान जिला अध्यक्ष ने आवाज

कन्नौज। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम सभा भगवंतपुर में चकबंदी निरस्त करने की मांग पिछले काफ़ी समय से उठायी जा रही है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय छिबरामऊ में 1महीने तक ग्राम वासियो ने धरना प्रदर्शन व अनशन किया था । जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय व क्षेत्रीय विधायक अर्चना पाण्डेय के चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त किये जाने के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया था। उसी संदर्भ में आज चकबंदी विभाग की टीम सर्वे के लिए ग्राम भगवंतपुर पहुंची। जिसमे चकबंदी सीओ, चकबंदी एसीओ व चार चकबंदी लेखपाल शामिल थे।भगवंतपुर ग्राम सभा की प्रधान माधुरी देवी व भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने चकबंदी टीम के समक्ष ग्राम वासियों के साथ पंचायत भवन में सामूहिक बैठक कर एक स्वर में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त किये जाने की अपनी मांग को दोहराया व ग्राम प्रधान के लेटर पैड पर लिखित रूप में अपनी मांग को रखा। जिसपर सभी ग्राम वासियो ने अपनी सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किये। इस दौरान पंचायत भवन में ग्राम सभा के सैकड़ों किसान ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून से अल्मोड़ा नही पहुची हेली सेवा,

Fri Aug 26 , 2022
अल्मोड़ा: देहरादून से अल्मोड़ा के लिए आज हेलीसेवा की शुरुआत(Dehradun Almora heli service started) हुई।सीएम धामी ने देहरादून से इस हेली सेवा को फ्लैग ऑफ(CM Dhami heli service got the green signal) भी किया, मगर यह उड़ान अल्मोड़ा(Heli service flight did not reach Almora) नहीं पहुंच पाई। अल्मोड़ा के टाटिक […]

You May Like

advertisement