जालौन:नीम के पेड़ से लटक कर किसान ने की अपनी जीवन लीला समाप्त

“नीम के पेड़ से लटक कर किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त की

मधौगढ जगम्मनपुर ,जालौन । अभिशप्त नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर फिर एक किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम छौना (मानपुरा) में आज सोमवार की शाम एक किसान ने नीम के पेड़ के सहारे फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली । बताया जाता है कि जसवीर सिंह उर्फ पप्पू उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र जयकरन सिंह सेंगर साधारण किसान है उसके पास एक पुत्र अभिषेक उम्र 16 वर्ष व अपनी पत्नी के छोटे से परिवार के गुजर बसर लायक खेती भी है। जसवीर सिंह यदा-कदा मदिरा का सेवन भी कर लिया करता था लेकिन उसके नशे से कभी किसी को कोई शिकायत नहीं थी । अपने सरल मृदुल व्यवहार के कारण वह अपने गांव छौना (मानपुरा) एवं आसपास के गांव में अच्छे व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। आज सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे उसने गांव के पास राम कुमार गुप्ता के खेतों पर खड़े नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतों पर पशु चरा कर वापस लौट रहे किसानों ने जब उसके शव को पेड़ के सहारे लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने घटना की सूचना मृतक के घर वालों को तथा रामपुरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर ऊमरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मय हमराही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। अभिशप्त नीम का पेड़ चर्चा है कि राम कुमार गुप्ता निवासी छौना के खेत पर खड़ा नीम का पेड़ अभिशप्त हो चुका है । आज से लगभग 10 माह पूर्व इसी पेड़ की एक शाखा से अनूप गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र रामकुमार गुप्ता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, आज पुन: उसी नीम के पेड़ पर जसवीर सिंह के द्वारा आत्महत्या कर लेने से लोगों में उक्त बृक्ष को लेकर अलग-अलग प्रकार की चर्चा है । कुछ लोग इस नीम के बृक्ष को अभिशप्त कह रहे हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न

Tue Jul 27 , 2021
अयोध्या! साकेत पुरी स्थित प्रदेश सचिव जी की निजी कार्यालय में पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पत्रकार समाज कल्याण समिति के द्वितीय स्थापना दिवस 2 अगस्त के कार्यक्रम को भव्य रूप देने को लेकर चर्चा संपन्न हुई। चर्चा में मंडल और जिला के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement