दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : टोल प्लाजा के 3 किलोमीटर के दायरे के गांव के किसानों का टोल फ्री किए जाने को लेकर किसान नेता डॉ रवि नागर आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय ग्रीन पार्क बरेली पहुंचे। किसान नेता डॉ रवि नागर के पहले से ही liu को सूचना के पश्चात भी वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी न मिलने पर किसान नेता डॉ रवि नागर नाराज हो गए और कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए।
किसान नेता डॉ रवि नागर के कार्यालय में ही धरने पर बैठने से कार्यालय में जो एक दो कर्मचारी थे वह भी कार्यालय छोड़कर चले गए। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि आज शनिवार होने के कारण अधिकारी जल्दी चले जाते हैं। इसलिए आप सोमवार को आए। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि अपने किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को बुलाओ या बात कराओ। जब तक ज्ञापन लेने को अधिकारी नहीं आएगा तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर बारादरी को इसकी जानकारी दी। कुछ देर पश्चात रोहिलखंड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुंडीर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात कर ज्ञापन प्राप्त किया।ज्ञापन प्रेषित करते समय किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि गांव सदियों सदियों से वहीं बसे हुए हैं। और विकास के नाम पर सड़कों का चौड़ीकरण किए जाने पर टोल बाद में लगे हैं। इसलिए 3 किलोमीटर के दायरे के किसानों को निःशुल्क के किया जाना उनका हक है। उनका टोल निशुल्क किया जाना चाहिए। अन्यथा किसान हित में हम आंदोलन करेंगे और जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी हम पीछे नहीं हटेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पं राजेश शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बहुरन लाल, प्रेमपाल गंगवार,लखपत सिंह यादव आदि मौजूद रहे।