बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी, किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठे

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में बैंक कर्मचारियों ने किसानों के साथ की धोखाधड़ी, किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे धरने पर। जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा के कर्मचारीयों द्वारा किसानों को लोन दिलाने के नाम पर शोषण एवं धोखाधड़ी की गई। तो किसानों ने इसकी शिकायत किसान यूनियन के पदाधिकारी से की। उसके बाद शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार और मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी किसानों के सहयोग में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा के सामने धरना प्रदर्शन कर बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। सुचना पर आसपास क्षेत्र के तमाम किसान भी बैंक गेट के सामने इकठ्ठे हुए और जमकर बैंक कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार ने बताया कि किसानों ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रीय बडौदा ग्रामीण बैंक से डेरी खोलने के लिए 1,40,000 एक लाख चालीस हजार रुपये का लोन लिया था और उन्हें उस लोन की प्रथम किस्त के रूप में 70 हजार रुपये की पहली किस्त मिली थी। जिसमें बैंक कर्मचारियों कर्मियों ने लोन दिलाने के नाम पर किसानों से 25 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। इसके बाद बैंक द्वारा लोन की रिकवरी के लिए किसानों के पास लोन अदायगी के एक लाख चालीस हजार रुपए 1,40,000 का नोटिस भी आने लगे है। जिससे किसान बेहद परेशान है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।
इस मौके पर बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने बताया कि लोन के नाम पर ठगी के विरोध में बैंक गेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन की वजह यह है कि बैंक से एक लाख चालीस हजार रुपए का लोन लेने के लिए बैंक कर्मियों ने 25 -25 हजार रुपये कमीशन के तौर पर किसानों से लिए है।
और बताया कि जब हमने इस विषय पर बैंक मैनेजर अमर गुप्ता से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि सात दिनों के अन्दर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी। और किसानों से ली गई रिश्वत के रुपये भी वापस करायें जायेंगे। किसानों एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बैंक मैनेजर से साफ कह दिया है किसानों का शोषण किसी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उसके बाद बैंक मैनेजर का शासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन प्रदर्शन बंद कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिनों पहले भाकियू भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान एवं अन्य पदाधिकारीयों ने भी बैंक मैनेजर से बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की बात कही थी। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सुधा गंगवार, युवा जिला प्रभारी शेखर, बहेड़ी तहसील अध्यक्ष अरविंद गंगवार, मीरगंज तहसील अध्यक्ष राजन, ओमपाल यदुवंशी, विवेक राठी, हितेश सिंह राठी, कपिल चौधरी, पंकज शर्मा, विशाल, दीनानाथ, रामकुमार आदि पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement