मऊ:गन्ने की घटतौली को लेकर चीनी मिल पर किसानों ने किया प्रदर्शन

गन्ने की घटतौली को लेकर चीनी मिल पर किसानों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट :- एस० वी० रहमान

मऊ। जनपद के घोसी स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों द्वारा गन्ना तौल में की जा रही घटतौली से किसान काफी आक्रोशित हैं। बताते चले कि वर्तमान समय घोसी स्थित किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र चल रहा है और पूरे मऊ जनपद के साथ साथ पड़ोसी जनपद बलिया के भी गन्ना किसान अपना गन्ना घोसी चीनी मिल में भेज रहे है। लोकल स्तर पर गन्ना की तौल कराकर जब किसान चीनी मिल अपना गन्ना लेकर पहुँचता है तो वहां पर होने वाली तौल में ट्राली पीछे एक कुंटल से लेकर 10 कुंटल तक का फर्क मिलने लगता है। यह मामला काफी दिनों से चल रहा था और इसी घटतौली को लेकर सोमवार को चीनी मिल पर किसानों का आक्रोश फुट पड़ा। चीनी मिल प्रबंधन और कर्मचारियों के इस रवैये के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने जमकर बवाल काटा। किसानों ने मिल के एसएसओ पर एक सुनियोजित योजना के तहत गन्ने की तौल में घटतौली करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ किसानों ने कहा कि अगर इसी तरह घटतौली होती रही तो किसान चीनी मिल को अपना गन्ना देना बंद कर देंगे। मिल प्रबन्धन के उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद किसी तरह किसानों का आक्रोश समाप्त हुआ। इस अवसर पर सतेंद्र यादव, कृष्णा यादव, सत्यप्रकाश, कन्हैया, हीरालाल, वीरू यादव दर्जनों गन्ना किसान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने मनाया विश्वासघात दिवस

Mon Jan 31 , 2022
० जनवादी किसान सभा ने प्रदर्शन कर सौंपा 16 सूत्रीय मांग पत्र० किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस छावनी बन गया तहसील परिसर रिपोर्ट :- एस० वी० रहमान घोसी (मऊ)। किसानों को धोखा देने वाली विश्वासघाती भाजपा सरकार को सज़ा देने, किसान क्रान्तिकारी संघर्ष को आगे बढ़ाने, किसानों की मांगों […]

You May Like

advertisement