अयोध्या : किसान मेले में किसानों को मिली योजनाओं की जानकारीकल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत लगा मेला

अयोध्या:—

किसान मेले में किसानों को मिली योजनाओं की जानकारीकल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत लगा मेला
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
पूरा बाजार/ अयोध्या विकास खंड पूरा बाजार कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी तथा जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृतिपत्र, प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए आयोजित कृषि मेले के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही किसानों को लाभ दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का पांच लाख तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों को दी जाने वाली अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की जाती है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रहे हैं। खंड विकास अधिकारी पूरा सुभाष चंद्र वर्मा ने स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को कैसे स्वावलंबन बनाया जाए और गरीब तबके के लोगों तक महत्वपूर्ण योजनाएं कीस तरह आगे बढ़ रही हैं इस की जनकारी दी तो वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पूरा शिवेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता व किसानों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे इस मौके पर हरि भजन गौड़ क्षेत्रीय महामंत्री, संदीप कुमार शुक्ला सीएचसी अधीक्षक पूरा, डॉ डीडी सिंह वैज्ञानिक के भी के मसौदा , दीपक सिंह गब्बर वा ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :DM व SSP पहुँचे महराजगंज थाना सुनी समाधान में शिकायते, दिए निर्देश, फोन से चेक किया निस्तारण

Sat Sep 25 , 2021
अयोध्याDM व SSP पहुँचे महराजगंज थाना सुनी समाधान में शिकायते, दिए निर्देश, फोन से चेक किया निस्तारणआबादी प्रकरण पर कहा कि न्यायालय के नाम पर न टरकाए, करे कार्यवाहीमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याथाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली महाराजगंज में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनी जनसामान्य की […]

You May Like

advertisement