गोठानों में किसानों ने किया पैरादान, पशुपालकों ने कराया पंजीयन, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की मिली जानकारी

जांजगीर-चांपा 22 नवंबर 2022 

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 21 नवम्बर को गोठानों में ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों, गोठान समिति को विभागीय अधिकारियों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने गोठान में स्वप्रेरणा से पैरादान करने, गोधन न्याय योजना में पंजीयन कराने, गोठान में गोबर बेचने और वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग खेती-किसानी में करने कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने बम्हनीडीह की 5 गोठान में 28 ट्रैक्टर , नवागढ़ 17 गोठान में 21 ट्रैक्टर, सक्ती की एक गोठान में 12 ट्रैक्टर,   पामगढ़ की 3 गोठान में 8   ट्रैक्टर पैरादान, जैजैपुर की एक गोठान में 6 ट्रैक्टर पैरादान किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की यही मंशा रही है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचे। उनकी इसी मंशा को जन-जन तक पहुंचाने का काम जिला कलेक्टर श्री सिन्हा के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसलिए उन्होंने गोठान समिति के साथ ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, किसानों, पशुपालकों, महिलाओं के मध्य आपसी चर्चा एवं योजनाओं की जानकारी को लेकर 21 से 23 नवम्बर तक बैठक आयोजित कराई जा रही हैं।
गोठानों में पैरादान महादान की गूंज
ग्राम पंचायतों में आयोजित चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वे गोठान में ही पैरादान करेंगे और गोबर को बेचकर आमदनी अर्जित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे। बम्हनीडीह जनपद पंचायत सीईओ श्री कुबेर उरैती ग्राम पंचायत बंसुला, डभरा जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.एस. नायक सकरेली गोठान, मालखरौदा जनपद पंचायत सीईओ श्री संदीप पोयाम आमनदुला, आडिल, जैजैपुर सीईओ श्री एस.एल.ओगरे ग्राम पंचायत दतौद में पहुंचे। उन्होंने डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनीमिया जांच, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आदि जानकारी दी। इसके अलावा ग्रामीणों को गोधन न्याय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 रूपए किलो में गोबर खरीदी की जा रही है, जिससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर एवं गौमूत्र खरीदकर जीवाश्म एवं ब्रम्हास्रात्र बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से पैरादान करने की अपील भी की। इस दौरान जनपद पंचायत नवागढ़ की 17 ग्राम पंचायत 21 टेक्टर पैरादान ग्रामीणों के द्वारा किया गया है। जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत बरगंवा, चंदनिया, बरपाली, रसेड़ा, बाना, बारापीपर, अमरताल, परसाहीबाना, बम्हनीन, जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत नवापारा ख, खिसोरा, ढोरला में बैठक का आयोजन हुआ। इसके अलावा कनस्दा, धाराशिव में ग्रामीण बैठक में शािमल हुए। वहीं जनपद पंचायत पामगढ की ग्राम पंचायत नंदेली, भुईगांव, भैसों, ससहा, रसौटा, बारगांव, खोरसी, कुथूर, जनपद पंचायत जैजैपुर की ग्राम पंचायत ओडेकेरा, कलमीडीह, कांशीगढ़, खजुरानी में पशुओं का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और ग्रामीणों को जानकारी से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत सक्ती की ग्राम पंचायत रगजा, जुनवानी, पतेरापाली कला, हरदा, सुंदरेली में बैठक हुई तो सेन्दरी में गोरेलाल, शीतल, सोहनलाल, केदार राठौर, बलराम राठौर सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वप्रेरणा से 12 ट्रेक्टर पैरादान किया। जनपद पंचायत मालखरौदा की ग्राम पंचायत किरारी, आमनदुला, जनपद पंचायत डभरा की ग्राम पंचायत नवापारा, सकरेली चुचुभांठा, अमलडीहा, गोपालपुर में गोधन न्याय योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान 11 नये पशुपालकों का पंजीयन किया गया और 618 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई। ग्रामीणों ने गोठान का भ्रमण करते अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन के साथ किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एवं युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक

Tue Nov 22 , 2022
जांजगीर-चांपा 22 नवंबर 2022 / जिला पंचायत जांजगीर में छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार व कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी अभिमन्यु साहू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल व युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियां संबंधी बैठक का […]

You May Like

Breaking News

advertisement