बिहार :पैक्स में हो रही धांधली का कर रहे विरोध, किसानों को सस्ते दर पर मिले खाद बीज की उठायी मांग

पैक्स में हो रही धांधली का कर रहे विरोध, किसानों को सस्ते दर पर मिले खाद बीज की उठायी मांग

स्ंावाददाता, पूर्णिया।
खाद की बढ़ती कीमतों से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर किसान नेता अमरेंद्र सिंह क्रांति ने लगातार किसानों के हितों में सही फैसले को लेकर जिला पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी से अबतक मिल चुके हैंै। उक्त बातें एक प्रेसवार्ता के दौरान किसान नेता अमरेंद्र सिंह क्रांति द्वारा क्षेत्र दौरा करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कही। श्री क्रांति ने स्पष्ट करते हुए बताया कि किसानों को सस्ते दर पर ही खाद बीज आदि उपलब्ध कराया जाता है, इसके बावजूद भी किसानों तक सस्ते दरो में खाद बीज आदि का नहीं मिल पाना बिचैलियांें की सक्रियता एवं मिलीभगत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ऐसी गंभीर समस्या के समाधान के लिए वे सदैव किसान भाईयों के साथ खड़े हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार तक इस मामले को पहुंचाएंगें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जिलास्तर के सर्वे के दौरान मिली जानकारी में उन्होंने पाया कि पैक्स द्वारा बहुत ही अधिक धांधली की जाती है जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा उपजाए जाने वाले अनाज की कीमत तय करने का अधिकार भी किसानों को ही मिलना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने स्पष्ट कहा किसानों के फसल को खरीद करने वाली कंपनी जो उनके फसल को कच्चा माल के रुप प्रयोग करती है उन पर 23-30 प्रतिशत ही लाभ लेगें। जिससे महंगाई के साथ-साथ किसानें के साथ भी समान भाव बना रहे।
विकास के मुद्दे पर किसान नेता द्वारा
करमनचक से उदाकिशनगंज तक स्टेट हाइवे सड़क को जोड़ने की मांग उठायी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से बनने वाली देवरी ;पूर्णियाद्ध से मजौरा घाट ;मधेपुराद्ध रोड बनकर तैयार है पुल नहीं होने के कारण आवागमन बाधित है वहीं मिली जानकारी के अनुसार अथक संघर्ष के बाद इस पुल के प्रस्ताव को मंजुरी मिल चुकी अब शीघ्र ही पुल बनने की संभावना है

हवाई सेवा शीघ्र चालु किए इसके लिए भी लगातार संघर्ष जारी है। सदर विधायक विजय खेमका, चैंबर आॅफ काॅमर्स, जिला अधिवक्ता संघ सहित शहर गणमान व्यक्तियों के सहयोग से हवाई सेवा शुरु करने की दिशा में संघर्ष के लिए कदम बढ़ा चुके हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:तिरसकुंड में सरोजिनी नायडू की पुण्य तिथि मनाई गई

Wed Mar 2 , 2022
प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में शिक्षकगण हर महापुरुषों को याद करते हैं सिमराहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड स्थित तिरसकुंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा मेंबुधवार को देश की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू की पुण्य तिथि मनाई गई । इस अवसर पर सरोजिनी नायडू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement