सहकारी समिति पर बारदाना ना होने से किसान परेशान

उमर्दा कन्नौज

सहकारी समिति पर बारदाना ना होने से किसान परेशान

जनपद कन्नौज के उमर्दा कस्बे में किसान सेवा सहकारी समिति में बारदाना ना होने से किसान परेशान हो रहे हैं l किसानों की इस समय गेहूं की कटाई जारी है l किसानों की माने बारदाना न होने से अनाज खुले में पड़ा हुआ है l किसानों ने बताया सहकारी समिति पर बारदाना ना होने की बात कही जा रही है l वही किसानों का अनाज गेहूं खुले में पड़ा हुआ है l बीमारियों का पड़ाव जा रही है l सहकारी सेवा समिति में बारदाना ना होने से किसानों का अनाज खुले में पड़ा हुआ है l कस्बा के किसान संतराम यादव ने बताया 2 दिनों से अनाज गेहूं खुला पड़ा हुआ है l अनाज भरने के लिए बार दाने की जब बात की तो उन्होंने कहा दो एक दिनों में बारदाना आने को है l तब तक किसानों का अनाज ऐसे ही खुले में पड़ा रहेगा l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अहमदपुर रौनी में घर में बकरी चले जाने पर परिवार के ही लोगों ने युवती को मारपीट कर किया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Sat May 8 , 2021
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव में शनिवार की दोपहर चचेरे भाइयों ने युवती को महज इस बात पर मारपीट कर लहू-लुहान कर दिया क्यूँकी युवती की बकरी उनके घर में चली गई थी। जिसके बाद आगबबूला हुये चचेरे भाई शमीम और आजम ने सना को मारपीट कर […]

You May Like

advertisement