अररिया बिहार: कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर :के के मौर्य

कृषि उत्पाद संगठन से जुड़ कर किसान बनेगे आत्मनिर्भर :के के मौर्य

अररिया
केंद सरकार ने 10 हजार एफ़पीओ स्कीम के तहत पूरे देश मे दस हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पाद संगठन का संवर्धन किया जा रहा है । जिले मे भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी प्रखण्ड मे एफपीओ बनाए गए है,जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभाग के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम मे लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफएसी) के द्वारा कार्यान्वित एवं कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा प्रोत्साहित किसान उत्पादक संगठन के निरीक्षण हेतु सोमवार को आए भारत सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय के विपणन निदेशालय के विपणन पदाधिकारी के.के. मौर्य ने बताया की एफपीओ खेत से बाजार तक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करती है। किसान उत्पाद संगठन से जुड़कर किसान आत्म निर्भर होंगे एवं उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मे बदलाव आएगा ।
श्री मौर्य ने अररिया जिले मे नरपतगंज प्रखण्ड के एफपीओ नरपतगंज फ़ार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का निरीक्षण किया गया और किसानों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन के उचित संचालन एवं प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर श्री मौर्य ने भरगामा, फारबिसगंज और नरपतगंज से आए सभी निदेशकों एवं किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बिभिन्न स्कीमों की जानकारी दिया ।
उल्लेखनीय है कि जिले में कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा भरगामा,फारबिसगंज और नरपतगंज में किसान उत्पादक संगठन बनाए गये हैं ।कौशल्या फाउंडेशन के मैनिजिंग ट्रस्टी कौशलेन्द्र ने बताया है किसान संगठित होकर किसान उत्पादन से विपणन तक लागत मे कमी कर सकेंगे और अच्छा मूल्य प्राप्त कर बेहतर आय प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर कौशलेन्द्र ने अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुडने की अपील की । कार्यक्रम मे कौशल्या फाउंडेशन के भास्कर झा, नरपतगंज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से प्रगतिशील किसान सुरेश कुमार गुप्ता , प्रिंस कुमार , सुरेश प्रसाद यादव , विकास कुमार , अशोक यादव , शकलदेव पासवान, अवधेश साह और कंचन देवी और फारबिसगंज एफपीओ से अमित कुमार निराला , भरगामा एफपीओ से हरीमोहन झा आदि निदेशक और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अररिया बिहार: साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की मनी जयन्ती

Mon Aug 7 , 2023
साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की मनी जयन्ती अररियाफारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी में पं० रामदेनी तिवारी ‘द्विजदेनी’ क्लब के द्वारा शिक्षाविद् सह भारतीय संस्कृति, पुरात्व के मर्मज्ञ विद्वान और हिन्दी साहित्य जगत के उच्च कोटि के विचारक, समालोचक निबंधकार ,साहित्यकार डा. वासुदेव शरण अग्रवाल की जयन्ती बाल साहित्यकार हेमन्त यादव […]

You May Like

Breaking News

advertisement