Uncategorized

फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का नगर पंचायत कटरा शाहजहांपुर हुआ ट्रांसफर

फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का नगर पंचायत कटरा शाहजहांपुर हुआ ट्रांसफर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए फतेहगंज पश्चिमी अधिशासी अधिकारी का कटरा शाहजहांपुर में किया (ट्रांसफर) स्थानांतरण। फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर करी विदाई। जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निदेशालय ने फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम का 3:30 साल कार्यकाल के बाद के नगर पंचायत कटरा शाहजहांपुर में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर (नियुक्त) किया है। अधिशासी अधिकारी शिवराम के दूसरे जनपद में ट्रांसफर तैनाती से पहले फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई एवं नगर पंचायत स्टाफ और वरिष्ठ कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, वसीम अहमद, मोहम्मद शफवान उर्फ रिंकू, गौरव मिश्रा एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने फूल माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर और ढोल नगाड़े बजवाकर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद शराफत हुसैन, सभासद प्रेम कुमार कोरी, सभासद अबोध सिंह, डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, सतीश महेश्वरी, जयप्रकाश, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, विजय कुमार, विशाल बाबू, रमन बाबू, गौरव श्रीवास्तव, जुनैद, फईम अली, सोमपाल आदि नगर पंचायत स्टाफ एवं सभासदों और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे और सभी लोगों ने (ईओ) अधिशासी अधिकारी को फूल माला पहनकर विदाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel