मेंहनगर आज़मगढ़ : मलवे में दबकर पिता-पुत्र की मौत ,पत्नी घायल,गांव में शोक की लहर

  • पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही वारिश से शनिवार को अल सुबह रिहायशी कच्चा मकान धराशयी से मलवे में दबकर पिता-पुत्र की मौत । बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के भिटकासों गांव निवासी जयप्रकाश पाण्डेय उम्र 54 वर्ष पुत्र स्व0 गणेश पांडेय ,पत्नी श्रीमती पुष्पा पांडेय उम्र 52 वर्ष ,व 21 वर्षीय पुत्र विकास पाण्डेय अपने जर्जर कच्चा रिहायशी मकान के सामने सीमेंट शीट रखे थे , जिसमें अलग-अलग चारपाई पर सोये थे ,जो शनिवार की भोर में पाँच बजेकच्चे मकान की मिट्टी सीमेंट शीट पर एकाएक गिर गई ,जिसमे तीनो लोग दब गए ,इनके पड़ोसी सत्यप्रकाश ने शोर मचाने पर एकत्रित ग्रामीणों ने भीग कर अथक प्रयास कर पति,पत्नी व पुत्र को बाहर निकाला, आनन- फानन में ग्रामीणों साधन की सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर लाया गया ,जहा चिकित्सको ने पिता -पुत्र को मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी व इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय सीएचसी अस्पताल पहुचे ,मृतक की घायल पत्नी श्रीमती पुष्पा पांडेय को चिकित्सको ने रिफर कर दिया, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा ।घटना से पूरे गांव में शोक ब्याप्त हैं ।मृतक के पास दो पुत्र एक पुत्री थी ,पुत्री कीशादी हो गई ।बड़ा लड़का अमित कुमार उम्र 24 वर्ष बनारस किसी की प्राइवेट गाड़ी चलता था , मृतक विकास घर पर रहकर पढ़ाई करता था,सूचना राजस्व निरीक्षक राम सिंह ,क्षेत्रीय लेखपाल सतेंद्र सिंह स्थलीय जाच कर रिपोर्ट तहसीलदार मेंहनगर को सौप दी ।मृतक के पड़ोसी सत्यप्रकाश पुत्र राधेमोहन ने मेंहनगर थाने पर लिखित तहरीर दी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मर्चरी हाउस भेज दिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन!

Sat Oct 2 , 2021
रुड़की स्टोरी भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन एंकर ,रुड़की के मालवीय चोक पर भीम आर्मी के सेंकडो कार्यकर्ताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और उनकी रिहाई की मांग की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है की जब तक मौलाना कलीम सिद्दीकी को […]

You May Like

advertisement