उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का ख़ौफ़ जारी है, सूबे आज भी 5403 नए मामले आए, वही 3344 लोग स्वस्थ होकर घर गए, और 128 कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का ख़ौफ़ जारी है,
सूबे आज भी 5403 नए मामले आए,
वही 3344 लोग स्वस्थ होकर घर गए,
और 128 कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई।
वी वी न्यूज

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 5403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 128 की मौत हुई है। हालांकि, 3344 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197023 हो गई है, जिनमें से 134488 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 55436 मामले एक्टिव हैं, जबकि 2930 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4169 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 38174 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27812 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2026 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 676, नैनीताल में 458, ऊधमसिंह नगर में 656, पौड़ी में 139, टिहरी में 415, रुद्रप्रयाग में 35,  पिथौरागढ़ में 150, उत्तरकाशी में 192 , अल्मोड़ा में 167, चमोली में 169 , बागेश्वर में 105 और चंपावत में 215 संक्रमित मिले।

टिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

टिहरी जिले में तीन एसीएमओ स्तर के अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में अफरा तफरी की स्थिति है। एसीएमओ डा. मनोज वर्मा, डा. एलडी सेमवाल और डा. दीपा रुबाली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। डा. वर्मा देहरादून के एक अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। तीन बड़े अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद कोरोना कार्यों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, विभाग कह रहा है कि काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीएमओ डा. सुमन आर्य ने बताया कि तीन अधिकारियों के पॉजिटिव आने के बाद काम पर थोड़ा असर तो पड़ेगा, लेकिन वह वैकल्पिक व्यवस्थांए बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस समय सबसे बड़ी चुनौती है कि कोरोना कार्यों पर कोई असर नहीं पड़े और सभी काम चलते रहें।

मसूरी में कोरोना संक्रमित की मौत
उपजिला चिकित्सालय मसूरी में 29 अप्रैल को भर्ती कराए गए कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने बताया कि रोगी की हालत बिगडऩे पर स्वजनों को उन्हें देहरादून ले जाने की सलाह दी गई थी, मगर वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि रविवार को 43 लोग के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें 16 लोग संक्रमित पाए गए। साथ ही 29 लोग का वैक्सीनेशन किया गया।
दून में पहली बार ढाई हजार से अधिक मामले
कोरोना संक्रमण के लिहाज से जनपद देहरादून में दिन-ब-दिन हालात विकट होते जा रहे हैं। कफ्र्यू व तमाम अन्य प्रतिबंधों का भी कहीं कोई असर नहीं दिख रहा है। रविवार को जिले कोरोना के 2580 नए मामले आए। यह पहली बार है जब जिले में एक दिन में ढाई हजार से ज्यादा मामले आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। अब लगभग हर कहीं लोग संक्रमित मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की दस्तक होने से अब तक की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा मामले दून में ही आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मौत भी दून में ही हुई हैं। बता दें कि अब तक जिले में 66902 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 46362 स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल 18497 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1587 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूदप्रयाग में दो जगह बादल फटा।

Mon May 3 , 2021
रूदप्रयाग में दो जगह बादल फटा।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जिले के नकोट में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि कई लोगों के आवासीय भवनों में पानी घुसा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने […]

You May Like

advertisement