जालौन:गांवो मे दो भागो मे फीडर बंटा

गांवो मे दो भागो मे फीडर बंटा

रोस्टर 13 अक्टूबर से लागू-एस डीओ

कोंच(जालौन) एस डीओ विधुत अनिरुद्ध कुमार मौर्या ने एक प्रेस जानकारी में अबगत कराया है की आज 12 अक्टूबर को 33/11 केबीए सेकेंड से सम्बंधित उपभक्ताओ को सूचित किया जाता है कि 33/11 उपकेंद्र कोंच द्वितीय के निर्गत 11 केबीए तीतरा फीडर पर नलकुपो की संख्या अत्याधिक होने के कारण फीडर पर बोल्टेज एव सुचारू विद्युत की समस्या सदैव बनी रहती है तथा वर्तमान में किसानों को पलेवा होने के कारण पहले ही ओवरलोड फीडर से पूर्णतया असमर्थ हो चुका है जिससे निरा करण हेतु फीडर के सभी गांवो को दो भागों में बांटकर चौबीस घण्टे सप्लाई दिया जाना निर्धारित किया जायेगा इस रोस्टर के अंतर्गत घरेलू विद्युत आपूर्ति बाधित नही होंनी यह रोस्टर दिनांक 13 अक्टूबर से प्रातः 8 बजे से नलकूप संयोजन से सम्बंधित है पहले दिन सप्लाई दिए जाने वाले गाँव लोना कुँवरपुरा गोरा करनपुर बस्ती खैरा व्योना रियासत व तीतरा है दूसरे दिन जिन ग्राम धनोरा खोहा भेदपुरा बिरोरा गन्थरा क्योलरी और रबा गांव है उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक उक्त नियमो का पालन किया जायेगा इस प्रक्रिया से अब नलकूप उपभोक्ताओ को लाभ होगा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:संविदा कर्मी के साथ हुई मारपीट को लेकर पत्र एस डीओ को दिया

Thu Oct 14 , 2021
संविदा कर्मी के साथ हुई मारपीट को लेकर पत्र एस डीओ को दिया कोंच(जालौन) मंगलवार को विद्युत संविदा कर्मी के अध्यक्ष के के पटेल शनि उज्ज्वल तिवारी उमेश कुमार प्रदीप झा सन्दीप झा अरविंद बाबा सूरज सिंह धनपाल सरमन महेन्द कुमार महेन्द सिंह धीरज कुमार सुनील कुमार रिंकू सुरेन्द बलबीर […]

You May Like

advertisement