ठगा सा महसूस कर रहा हसेरन कस्बा सांसद द्वारा गोद लिया गया था नहीं हुआ विकास

ठगा सा महसूस कर रहा हसेरन कस्बा सांसद द्वारा गोद लिया गया था नहीं हुआ विकास
✍️ हसेरन संवाददाता
हसेरन। विकास के नाम पर कार्य स्थगित दिखाई दे रहा है। हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जाना था वही कस्बा में 1 साल पूर्ण होने पर कोई भी कार्य क्रियान्वित तरीके से नहीं पूर्ण हुआ। कस्बा की सड़कें खोद कर पाइप लाइन बिछाकर ज्यों की त्यों कर दी गयी। विकास की बातें ज्यादा काम कम यह पूर्णतया नगर में दिखाई दे सकता है। कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक द्वारा आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत विकास की बात कही थी। सांसद बनने के बाद 5 वर्ष पूर्ण होने को हो रहे हैं। विकास की बागडोर शुरू से अंत तक नहीं दिखाई दी। विकास के नाम पर बहुत बड़े-बड़े वादे किए गए विकास की बागडोर शून्य स्तर पर दिखाई दी। नगर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। नगर की सड़कें खुदी पड़ी हैं जिस पर ध्यान देने वाला कोई भी नहीं है। कस्बा के लोगों ने सोचा था सांसद सुब्रत पाठक द्वारा ग्राम पंचायत को गोद लिया गया था तो विकास की बड़ी श्रंखला में कार्य होगा । जिसकी आंस लगाए लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं। विकास के बड़े-बड़े वादे करने के बाद भी आज भी कोई भी विकास अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सांसद ग्राम आदर्श योजना के अंतर्गत आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है। कस्बा ज्यों का त्यों अपने हाल पर रो रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रैन बसेरों के साथ अलाव की व्यवस्था परखने देर रात निकलीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी

Wed Jan 11 , 2023
रैन बसेरों के साथ अलाव की व्यवस्था परखने देर रात निकलीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी कन्नौज ।एक ओर जहां हाड़ कंपा देने वाली सर्दी नें पशु पक्षियों से लेकर आम जनमानस की दिनचर्या को बिगाड़ कर रख दिया है ऐसे में जिला अधिकारी के निर्देश […]

You May Like

Breaking News

advertisement