सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सम्मान समारोह हुआ आयोजित
अररिया
मंगलवार को बीवीएचए बिहार, यूनिसेफ बिहार एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वाधान मैं अररिया जिला के नरपतगंज एवं फारबिसगंज प्रखंड में विशेष दिव्यांगजनों कोविड-19 वैक्सीन मेडिकल कैंप आयोजन में सफलता मिलने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना अस्पताल फारबिसगंज में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अररिया डॉ० मोइज एवं मुख्य अतिथि नितेश कुमार पाठक सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया उपस्थित थे, एवं कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में नरपतगंज प्रखंड के 10 एएनएम एवं फारबिसगंज प्रखण्ड के 11 एएनएम और जागरण कल्याण भारती के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं फील्ड कोऑर्डिनेटर को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार यूएनडीपी एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि मोहम्मद शकील, आदित्य कुमार, बीएचएम सैयदीप, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, फील्ड कोऑर्डिनेटर- राजेश, कुंदन, अफजल, सोनू, जितेंद्र, विकास, शिवशंकर, एवं एएनएम- ललिता, रिंकू, रंजना, पुष्पम, प्रभा, विनीता, बबीता, मालती, आभा, कल्पना, सुलेखा, सरिता, बिभा, कौशल्या, निर्मला, अनीता, सुशीला, रानी, प्रियंका, संगीता, गरिमा में उपस्थित एवं सम्मानित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानव सेवा बहुत बड़ी सेवा है-जमात ए इस्लामी हिंद

Sat Jan 14 , 2023
मानव सेवा बहुत बड़ी सेवा है,,,,,,जमात ए इस्लामी हिंद,अररियाबढ़ते शीत लहर को देखते हुए जमात ए इस्लामी हिंद, अररिया ने सौ कंबल जरूरत मनदो के बीच तकसीम ( वितरण ) किया। इस मौके पर जमात ए इस्लामी हिंद, अररिया ने कहा कि मानव सेवा बहुत बड़ी सेवा है। सबको इस […]

You May Like

Breaking News

advertisement