फिरोजपुर शहर और छावनी सही कई जगहों पर लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज

फिरोजपुर शहर और छावनी सही कई जगहों पर लहराए गए राष्ट्रीय ध्वज

फिरोजपुर (कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता):

जब सारे भारत में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है तब फिरोजपुर में भी कई जगह राष्ट्रीय ध्वज लहराए गए। ऐसे में लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर ने राम बाग में स्थित वृद्ध आश्रम में गणतंत्र दिवस का प्रोग्राम बहुत धूम धाम से मनाया।इस मौके पर लॉयन आशीष अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस का इतिहास बताया और आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया। लॉयन आशीष शर्मा अधिवक्ता ने क्लब के गतिविधि और आगामी प्रोजेक्ट के बारे में अवगत करवाया। प्रतियोगिता करवाई । स्कूल के बच्चे बड़े हर्ष और उलास के साथ शामिल हुए और अपने सर पर दस्तार बांधी। इसके बाद क्लब ने बढ़ती ठंड का ध्यान रखते हुए हीटर दान में दिए। इस मौके पर अधिवक्ता मुकेश गोयल ने भी क्लब के सदस्यों के साथ रूबरू हुए और सेवा के मार्ग पर चलने का मार्ग बताया। इस मौके पर लॉयन डा रोहित गर्ग प्रधान, लॉयन सौरव पूरी, लॉयन लव,लॉयन राहुल गर्ग, लॉयन मोहित गर्ग, लॉयन गगनदीप सिंह, लॉयन राहुल गर्ग, लॉयन प्रतीक अरोड़ा, लॉयन अक्षय मानिक, लॉयन विपुल गोयल, लॉयन चेतन पाल सिंह जोसन, लॉयन गगनदीप जोसन, लॉयन विपुल गर्ग, लॉयन दीपक गुप्ता शामिल हुए।
श्री धर्मपाल बंसल एमडी और उनके स्टाफ शहीद भगत सिंह कॉलेज फॉर नर्सिंग की ओर से भी तिरंगा झंडा लहरा के देशवासियों को बधाई का संदेश दिया गया
असीम अगरवाल और दीपक शर्मा मयंक फाउंडेशन की ओर से भी ब्लाइंड फॉर होम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उनकी टीम ने भी देशवासियों को बधाई संदेश दिया
मान्यता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल सपना धवन और स्कूल के स्टाफ की ओर से भी बच्चों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया फिर रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत करने के उपरांत बच्चों को राष्ट्रीय देश भक्ति का संदेश दिया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सपा के लोगों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्री ध्वज लेकर किया प्रदर्शन

Tue Jan 26 , 2021
सपा के लोगों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्री ध्वज लेकर किया प्रदर्शन रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद के समाजवादी पार्टी के लोग भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस […]

You May Like

Breaking News

advertisement