करोड़ों की लागत से बना हुआ बस अड्डा फिरोजपुर शहर जो बरसों से बंद पड़ा था आज फिर से हो गया चालू

करोड़ों की लागत से बना हुआ बस अड्डा फिरोजपुर शहर जो बरसों से बंद पड़ा था आज फिर से हो गया चालू

फिरोजपुर शहर वासियों में बस अड्डा फिर से चलने से खुशी की लहर

फिरोजपुर 23 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

करोड़ों रुपए की लागत से वर्ष 1982 में बादल सरकार द्वारा बनाया गया बस अड्डा जो बरसों से बंद पड़ा था आवा जाई के लिए आज फिर से चालू हो गया है। जिससे फिरोजपुर शहर वासियों में खुशी की लहर नजर आ रही है। वर्ष 2007 में छावनी फिरोजपुर में जब बस अड्डा चालू हुआ तो फिरोजपुर शहर वाला बस अड्डा धीरे-धीरे लंबे रूटों पर जाने वाली बसों के लिए बंद हो गया था। वर्ष 2013 में बस अड्डा संघर्ष कमेटी बनाई गई थी। जिसमें अजमेर सिंह, मलकीत चंद पासी, ओमप्रकाश, बलविंदर पाल शर्मा ने संघर्ष शुरू किया कि फिरोजपुर शहर से बसें फिर से चालू की जाएं। वर्ष 2018 में माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की ओर से हुकम पास किया गया कि फिरोजपुर शहर से बसें चलाई जाएं। जिसके फलस्वरूप पन बस वर्कर यूनियन के सुबा प्रधान रेशम सिंह गिल, डिपो प्रधान जितेंद्र सिंह, सुखपाल सिंह सेक्रेटरी, हरप्रीत सिंह सोढ़ी चेयरमैन पंजाब रोडवेज (एटिक) फिरोजपुर डिपो के संघर्ष के उपरांत श्री अमित अरोड़ा जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज श्री नछत्तर सिंह गिल, ट्रैफिक मैनेजर, फिरोजपुर के सहयोग से आज बस अड्डा सुबह 4:00 बजे से चालू किया गया।

ऐश्री संदीप कुमार बेरी सब इंस्पेक्टर ,बलविंदर पाल शर्मा एवं बृजभूषण धवन सेक्रेटरी एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी ब्लॉक फिरोजपुर ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब, श्री गंगानगर, फाजिल्का, अबोहर की ओर से आने वाली बसें शेर शाह वाली चौक से सीधा नामदेव चौक से होते हुए बस अड्डा फिरोजपुर शहर पहुंचेंगी ऐसे ही चंडीगढ़ लुधियाना जालंधर श्री अमृतसर साहिब की ओर से आने वाली बसें चुंगी नंबर 7 फिरोजपुर छावनी से सीधा शेर शाह वाली चौक होते हुए बाबा नामदेव चौक फिरोजपुर शहर के बस अड्डे पर पहुंचेंगी। ऐसे ही चंडीगढ़ लुधियाना, जालंधर, श्री अमृतसर साहिब को जाने वाली बसें रेलवे स्टेशन के पुल को पार करती हुई सीधा चुंगी नंबर 7 पर पहुंचेंगी वहीं से अपने-अपने रोड को प्रस्थान करेंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: केयू के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को कुवि प्राणिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक राय ने दी पर्यावरण व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी

Wed Nov 23 , 2022
केयू के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को कुवि प्राणिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक राय ने दी पर्यावरण व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जैव विविधता और वाण्यजीवन भारतीय पर्यावरण को सशक्त बनाने में अहम : डॉ. दीपक राय। केयू के […]

You May Like

Breaking News

advertisement