“इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचा फिरोजपुर मंडल

(पंजाब) फिरोजपुर 20 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में चल रहे इंटरडिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज हुए रोमांचक मुकाबले में फिरोजपुर मंडल की टीम ने मुरादाबाद की टीम को 28 रनों से पराजित किया। फिरोजपुर मंडल के कप्तान टी. पी. सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। फिरोजपुर मंडल के टीम की तरफ से श्री सन्नी माचल ने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। जवाब में, मुरादाबाद की टीम सिर्फ 117 रन ही बना सकी। मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन फिरोजपुर मंडल ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार श्री करण रंधावा को दिया गया जिन्होंने तीन विकेट लेकर 15 रनों का योगदान भी दिया। श्री अजीत ने तीन और श्री वरुण तथा श्री टी पी. सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। कल सेमीफाइनल मुकाबले में फिरोजपुर मंडल का सामना लखनऊ मंडल की टीम के साथ होगा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। मंडल खेल अधिकारी श्री उचित सिंघल ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम को शुभकामनाएँ दी।