फिरोजपुर मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के जून महीने में 190.37 करोड रुपए का राजस्व मालभाड़ा प्राप्त किया जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत अधिक है

(पंजाब)फिरोजपुर दिनांक: 01.07.2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर मंडल के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के सतत् एवं अनुशासित प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से फिरोजपुर मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के जून माह के दौरान 1.05 मिलियन टन माल लदान किया गया जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है। फिरोजपुर मंडल ने इस वित्त वर्ष के जून माह के दौरान लगभग 190.37 करोड़ रूपये का राजस्व मालभाड़ा से प्राप्त किया जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत अधिक है।
फिरोजपुर मंडल, भारतीय रेलवे में सर्वाधिक माल लदान करने वाले मंडलों में से एक है। मंडल द्वारा जून माह के दौरान रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, अनाज, ट्रैक्टर, आदि सामग्रियों की लोडिंग की गई। मंडल द्वारा इस वित्त वर्ष के जून माह में 0.94 फूडग्रेन की लोडिंग की गई जो पिछले इस वित्त वर्ष के इसी अवधि की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत अधिक है तथा 25 रैक ट्रैक्टर की लोडिंग की गई जो पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। फिरोजपुर मंडल की समयपालनबद्धता जून माह में 83 प्रतिशत से अधिक रही जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत से अधिक है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए जून माह से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हजूर साहेब नांदेड़ तथा हरिद्वार के लिए दो साप्ताहिक नई ट्रेन सेवा प्रारंभ किया गया जिससे सभी श्रेणी के लोग लाभान्वित हो रहे है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि ये उपलब्धियाँ परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार, विद्युत, आरपीएफ आदि विभागों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। रेलवे द्वारा सुरक्षित, भरोसेमंद और द्रुतगामी यातायात सुविधा उपलब्ध कराने से उधमी एवं कम्पनियाँ लाभान्वित हो रहे हैं और राष्ट्र की अर्थव्यव्स्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।