फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड द्वारा एक नवजात बच्चे को मृत्यु होने उपरांत दफनाया गया

फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड द्वारा एक नवजात बच्चे को मृत्यु होने उपरांत दफनाया गया

12.01.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता)

फिरोजपुर वेलफेयर क्लब रजिस्टर्ड द्वारा एक नवजात बच्चे को मृत्यु होने के बाद दफनाया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के चेयरमैन बब्बल जी सिंह ,प्रधान प्रवीण मल्होत्रा उप प्रधान अरुण शर्मा ने बताया कि एक औरत श्रीमती प्रतिज्ञा पत्नी मोहनलाल फिरोजपुर को जेल में कैदी थी यह औरत गर्भवती थी जिसके द्वारा सिविल हस्पताल एक बच्चे को जन्म दिया था बच्चा काफी बीमार था तथा उसका उपचार भी सिविल हॉस्पिटल में चल रहा था इस नवजात बच्चे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई इस मृतक नवजात बच्चे को दफनाने के लिए माननीय अदालत द्वारा किसी समाज सेवी संस्था को आदेश दिया गया इसी आदेश के तहत केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा फिरोजपुर वेलफेयर क्लब को संपर्क करके क्लब के प्रधान प्रवीण मल्होत्रा को शव सौंप दिया गया श्री प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि मान योग अदालत के आदेश अनुसार इस मृतक बच्चे को पुलिस की देखरेख में क्लब द्वारा फिरोजपुर के शहर के श्मशान घाट में पूरी रिती रस्म द्वारा दफनाया गया इस सेवा कार्य में सुरजीत कुमार दीपक गुप्ता आज भी मौका पर मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- हज यात्रा, प्रदेश से हज यात्रा के लिए इस बार 703 आवेदन,

Tue Jan 12 , 2021
उत्तराखंड:- हज यात्रा,प्रदेश से हज यात्रा के लिए इस बार 703 आवेदन,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। कोरोनाकाल के चलते बीते वर्ष के मुकाबले इस बार बेहद कम लोग ने उत्तराखंड से हज यात्रा के लिए आवेदन किया है। पिछले साल 2516 आवेदन हुए थे, जिनमें से 1293 का चयन हुआ था, […]

You May Like

Breaking News

advertisement