जालौन: क्षेत्र मे फेंल रहे बुख़ार खांसी मलेरिया ओर ड़ेंगू

कोंच का स्वास्थ्य विभाग सो रहा है

रोगो की रोकथाम के लिये कोई उपाय नही

रिपोर्ट अविनाश शांडिल्य कोंच जालौन
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश मे लोगो के स्वास्थ्य के प्रति काफी गम्भीर ओर सजग है और तमाम योजनाओ को लागू कर लाभ देने के लिये प्रयासरत है लेकिन कोंच मे इस समय बुखार खांसी के साथ जानलेवा बीमारी ड़ेंगू फेलने लगी है और क्षेत्र के लोग रोगो से ग्रसित होते जा रहै और कोंच का स्वास्थ्य विभाग इस समय कुम्भकर्णी नींद मे सो रहा है उसे क्षेत्र मे रोगियों की कोई चिंता नही है और न ही इन रोगो की रोकथाम के लिये कोई प्रयास आदि नही कर रहा है इस करोड़ो रूपये की लागत से बने स्वास्थ्य केंद में सारी व्यवस्थाएं चौपट ही नजर आ रही है हालत यह है कि आने बाले लोगो को इस का कोई लाभ आदि नही मिल पा रहा है एक्सरा कराने के नाम पर मरीज को बाहर भेज दिया जाता है अगर कोई मरीज एक्सिडेंटल है तो उसे देखना तो दूर पहले उसके रिफर के कागजात तैयार होने लगते है परेशान मरीज जब इस केंद पर आ जता है तो केंद्र के डॉक्टर अपने कमरे न बैठकर अस्पताल के बाहर खड़े रहकर खूब गप्पे हाँकते रहते है जब तक कि मरीज काफी समय तक इंतजार में ही खड़ा रहता है जब कोई मरीज डाक्टर से देखने को कहता है तो डाक्टर उसे ही डांटकर भगाने का काम करते है इस केन्द्र पर मरीजो के साथ घोर अन्याय होता रहता है ओर जब जुम्मेदार अधिकारी से बात की जाती है तो वह विधायक सांसद के खास होने की बात कर अपनी जुम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है फिलहाल जनपद की न्याय प्रिय डीएम प्रियंका निरजंन से कोंच के लोगो ने जनहित में इस केंद का औचक निरीक्षण करने के साथ गोपनीय जांच कराये जाने की मांग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:ग्रामवासियों को लाभान्वित कराये जाने एवं पराली प्रबन्धन के गुण सिखाये जाने के उद्देश्य से विकास खण्डवार प्रशिक्षण का आयोजन 25 अक्टूबर से

Tue Oct 19 , 2021
आजमगढ़ 19 अक्टूबर– मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि जनपद के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों, कम्बाईन हार्वेस्टर मालिकों, सहयोगी कृषकों तथा प्रगतिशील कृषकों को कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों यथा पशुपालन, गन्ना, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता एवं दुग्ध विभाग द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement