परसाखेड़ा उद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर पाया काबू फैक्ट्री मालिकों का हुआ लाखो रूपयों का नुकसान

परसाखेड़ा उद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग दमकल की कई गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर पाया काबू फैक्ट्री मालिकों का हुआ लाखो रूपयों का नुकसान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज के परसाखेड़ा चौकी के औद्योगिक क्षेत्र में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसी दौरान भीषण आग ने पड़ोस में स्थित दूसरे फैक्ट्री के कुछ हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । परसाखेड़ा रोड नंबर एक पर विनय कटारिया की एसवी पेंट के नाम से पेंट बनाने की फैक्ट्री है। बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे केमिकल भरे टैंकर से पाइप एवं पंप लगाकर के ड्रम में भरा जा रहा था। इसी दौरान पंप में शॉर्ट सर्किट होने के कारण केमिकल में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। वहां काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। केमिकल में लगी आग धू-धू कर जल उठी। धुंए का गुब्बार दूर से भी दिखाई पड़ रहा था। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। एक गाड़ी का पानी खत्म होते ही दूसरी गाड़ी पहुँची। इसी तरह करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। आग विकराल थी कि उसने पड़ोस में स्थित शरद इंटरप्राइजेज के कुछ हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखा वारदाना भी जल उठा। मामले को गंभीर होता देख चीफ फायर ऑफिसर चंद्र मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।
30 हज़ार लीटर तारपीन तेल, 50 हज़ार लीटर एमर्शियल पेंट जलकर हुआ राख*
पेंट फैक्ट्री में आग लगने के दौरान वहां पर हजारों लीटर तेल एवं पेंट मौजूद था। कंपनी के मालिक विनय ने बताया कि उनके पास मौजूदा समय में 30 हज़ार लीटर तारपीन तेल एवं 50 हज़ार लीटर एमर्शियल पेंट तैयार था। इसके साथ ही करीब 20 हज़ार लीटर अन्य पेंट तैयार था। जो सभी आग में जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
शरद इंटरप्राइजेज में भी लाखों का नुकसान*
एसबी पेंट के पड़ोस में ही पुट्टी एवं व्हाइट सीमेंट बनाने वाली शरद इंटरप्राइजेज फैक्ट्री है। एसवी पेंट पर लगी आग कुछ देर बाद शरद इंटरप्राइजेज तक पहुंच गई। जिसमें ऊपरी मंजिल पर रखा वारदाना जलकर राख हो गया। साथ ही तैयार माल भी पानी से भीग गया। इसमें भी करीब लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
वहीं चीफ फायर ऑफिसर चन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि परसाखेड़ा पेंट फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया गया था। एसवी पेंट फैक्ट्री को नोटिस जारी किया जा रहा है। उनसे एनओसी संबंधित तमाम दस्तावेज मांगे जाएंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना सी बी गंज पुलिस ने चोरी के मॉल सहित पॉच आरोपितों को टैम्पू ,तमंचा व चाकू सहित किया गिरफ्तार

Thu Jan 19 , 2023
थाना सी बी गंज पुलिस ने चोरी के मॉल सहित पॉच आरोपितों को टैम्पू ,तमंचा व चाकू सहित किया गिरफ्तार दीपक शर्मा( संवाददाता) बरेली : उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर […]

You May Like

Breaking News

advertisement