बलिया: स्व0 बच्चा पाठक का पांचवां पुण्य तिथि मनाई गई

स्व बच्चा पाठक का पांचवां पुण्य तिथि मनाई गई।
बलिया। राजनीति में नेता-जनता में मूलतः मालिक-नौकर के रिश्ते जैसा कुछ नहीं होता। आदर्शतः एक नेता व जनता का सम्बंध परिवार की तरह होता है। वह उसी मुखिया की तरह सर्व समाज का खयाल रखता है। कभी-कभी वह उन्हें ग़लतियों के लिए ज़िम्मेदार ठहराता है, कभी माफ भी करता है। कभी उनको नाखुश करता हैं  तो कभी स्नेह का एहसास भी कराता है। स्व. पंडित बच्चा पाठक जिन्हें क्षेत्र के लोग सामान्यतः ‘बाबा’ कहकर ही पुकारते थे। उन्होंने भी जीवन को इसी उपर्युक्त ढर्रे पर जिया…। चाहें गांव, क्षेत्र की जनता हो या विद्यालय परिवार हो वो हर एक की सहायता को हमेशा तत्पर रहते थे। वह लगते थे तो पूरे मनोयोग और मजबूती से लगते थे। वह जो ठान लेते थे, मजाल नहीं कि कोई अवरोध उनका रास्ता रोक दे। हम कह सकते हैं कि बाबा कद्दावर और करिश्माई व्यक्तित्व के स्वामी थे। उक्त बातें वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे शेरे पूर्वांचल बच्चा पाठक के पांचवें पुण्य तिथि के अवसर पर कदम चौराहा के परिसर में कहें सभी दल पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम के संयोजक सियाराम यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र कुमार पाठक टुनजी के नेतृत्व में स्वर्गीय बच्चा पाठक के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके स्मृतियों को याद करते हुऐ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर , राजनाथ यादव,विजय शंकर राय, सौरभ पाठक, शशिकांत चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, जितेन्द्र राय,भाजपा के नेता नकुल चौबे, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध विहारी चौबे,सभासद ददन यादव,पवन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अवधेश राय, गणेश पांडेय , अभिषेक सोनी,अपना दल के नेता राहुल, अम्बादत पांडेय, अनिल गुप्ता, भाजपा ने नगर महिला अध्यक्ष सोनी तिवारी व्यापारी नेता,अरविंद गांधी, वीपी यादव, विकी गुप्ता,छोटे लाल यादव, सागर सिंह राहुल, रामेश्वर तिवारी, मुलायम यादव, आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का अध्यक्षता डा जनार्दन राय एवं संचालन संतोष तिवारी ने किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल एप्प सु-स्वागतम किया गया लॉन्च : डॉ0 अंशु सिंगला

Sat Apr 23 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्प सु – स्वागतम लॉन्च किया गया है। एप्प को एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर […]

You May Like

advertisement