पाँचवा हरियाणा अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पंचकूला व चंडीगढ़ में

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

चंडीगढ़ :- पाँचवा हरियाणा अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 को पंचकूला व चंडीगढ़ में किया जाएगा। संस्कृति सोसायटी फ़ॉर आर्ट एन्ड कल्चरल डेवलोपमेन्ट द्वारा आयोजित होने वाला यह महोत्सव दुनिया का सबसे लंबा अंतराष्ट्रीय फ़िल्म मोहत्सव होगा। जिसमें दुनियाभर की 150 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। मोहत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए मोहत्सव निदेशक धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि 15 दिवसीय पाँचवा हरियाणा अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में देश विदेश के फ़िल्म निर्देशक, अभिनेता एवं अभिनेत्री व फ़िल्म तकनीशियन शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि पाँचवा हरियाणा अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव ने देश विदेश में खूब नाम कमाया है। श्री डांगी ने बताया कि इस बार मोहत्सव का थीम “आजादी का अमृत मोहत्सव” रखा गया है। संस्कृति सोसायटी फ़ॉर आर्ट एंड कल्चरल डिवेलपमेंट के उपप्रधान कैलाश चंद्र ने बताया कि यह फ़िल्म मोहत्सव का आयोजन चंडीगढ़ व पंचकूला के विभिन्न आयोजन स्थलों पर होगा। जिसमें विश्व की लगभग 18 भाषाओं की 150 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फ़िल्म मेकिंग के विद्यार्थियों के लिए यह मोहत्सव बहुत फायदेमंद साबित होगा। समारोह में शामिल होने वाली हस्तियों के बारे में जानकारी देते हुए मोहत्सव संयोजिका तानिया रोहिल्ला ने बताया कि इस फेस्टिवल में यशपाल शर्मा, अखिलेंद्र मिश्र, मीता वशिष्ट, पंकज कपूर , पंकज बेरी, मेघना मालिक, जयदीप अहलावत, अश्विनी चौधरी, गुरप्रीत गुग्गी, बी. एन. शर्मा, कर्मजीत अनमोल, विनय पाठक, आशुतोष गोवारिकर, सुभाष घई, दिव्य दत्ता, उत्तम सिंह, कमल तिवारी व डॉली आहलुवालिया आदि फिल्मी हस्तियों को सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस फ़िल्म मोहत्सव में दर्शकों के लिए प्रवेश बिल्कुल मुफ़्त / निःशुल्क होगा तथा समारोह में फ़िल्म स्क्रीनिंग के अलावा, मास्टर क्लासिज, डिस्कशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक एवम चित्र प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सह सह-सचिव सुरेश दहिया, वरिष्ठ रंगकर्मी व फ़िल्म अभिनेता रवि चौहान, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर पंचकूला के जन-संचार विभाग के विभागाध्यक्ष अद्वितीय खुराना, रंगकर्मी व कवयित्री सीमा गुप्ता, लेखिका व कवयित्री, उर्मिल सखी, फ़िल्म निर्देशक एवं संपादक सुरेंद्र भारद्वाज व फिल्ममेकर हरप्रीत सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता अभियान पर विशेष बल , आमजन को कर रहा जागरूक

Tue Oct 12 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र :- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के आदेश अनुसार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद कुरुक्षेत्र के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे क्लीन इंडिया ( स्वच्छ भारत ) […]

You May Like

advertisement