अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस अयोध्या आई रही रामसेतु फ़िल्म के मुहूर्त के लिए

 अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस  अयोध्या आई रही रामसेतु फ़िल्म के मुहूर्त के लिए 

(रामलला के सामने किये फ़िल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन )

राजसदन जाकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी व अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से की मुलाकात , दोपहर 2 बजे के बाद अयोध्या से वापस जाएंगे अभिनेता अक्षय कुमार लेकिन समय से कुछ ज्यादा ही समय अयोध्या में बिताये अक्षय कुमार।चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से लखनऊ पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ।अयोध्या में राम सेतु की शूटिंग करेंगे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ।लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर सकते हैं मुलाकात ।अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी लखनऊ से अयोध्या पहुंची lमुम्बई से मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार राम सेतु के मुहूर्त पूजन के लिए आज पहुचेंअयोध्या , श्री राम जन्मभूमि परिसर रामलला के सामने  फ़िल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन किया , लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर पहुचें अयोध्या , रामलला का दर्शन कर सरयू घाट राम की पैड़ी भी गए बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अक्षय कुमार अयोध्या राजघराने राजसदन जाकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी व अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से भी मुलाकात की  , दोपहर लगभग 3 बजे के बाद अयोध्या से वापस गए  lराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया  कि अभिनेता अक्षय कुमार रामलला के दर्शन के दौरान मुहूर्त पूजन भी रामलला के सामने  किए, 10 मिनट तक रामलला के सामने रहें ।राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम रद्द हो गया। राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद प्रशंसकोंके उमरते जनसैलाब हुजूम ने प्रशासन को खूब छकाया। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में प्रशासन हुआ नतमस्तक। राम की पैड़ी पहुंचने के बाद वापस हुआ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का काफिला। सुरक्षा के मद्देनजर अक्षय कुमार के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता को गाड़ी  से उतरने की अनुमति तक नहीं दी गई। मायूस हुए फैन।राज सदन में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का  जोरदार स्वागत किया गया । राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व उनके साहित्यकार पुत्र यतींद्र मिश्र ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को सम्मानित किया।अयोध्या के दौरे पर अभिनेता अक्षय कुमार  थे।फ़िल्म रामसेतु का रामलला के दरबार में हुआ मुहूर्त।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन

Fri Mar 19 , 2021
कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन   भेलसर(अयोध्या)रूदौली रेलवे स्टेशन का काया कल्प योजना के तहत नया भवन बनाने के साथ अग्रेजो के जमाने के बने भवन का वजूद खत्म हो जाएगा।पुराने भवन को तोड़कर नए भवन को बनाए जाने का टेंडर  रेलवे करा चुका […]

You May Like

advertisement