वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आज प्रसिद्ध फिल्म निर्माता संजय अरोड़ा पधारे और यहां ब्रह्मचारियों के साथ फिल्म मेकिंग से जुड़े अनुभव सांझा किये। इस दौरान विद्यार्थियों ने फिल्म मेकिंग से जुड़े अनेक सवाल पूछे जिनका उन्होंने बड़ी सहजता से उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासा को शान्त किया। इस विशेष सत्र में उन विद्यार्थियों को शामिल किया गया जिनकी रूचि कला, साहित्य और फिल्मों में है जिसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र के दौरान फिल्म मेकिंग में केरियर बनाने से लेकर, स्ट्रगल और सपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने फिल्म निर्माता अरोड़ा से देश में फैल रहे पाखण्ड, अंधविश्वास जैसे मुद्दे पर फिल्म बनाकर समाज में एक जागृति लाने का आग्रह किया। गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य सूबे प्रताप ने संजय अरोड़ा को ‘ओ३म्’ का स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।
निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने संजीव अरोडा का परिचय देते हुए न्यूयॉर्क में उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रोडक्शन हाउस और उनकी जर्नी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बटरफ्लाई विंग्स उनकी पहली मूवी थी जिसके बाद वन्स अपॉन ए टाइम लाहौर, दो खेत का निर्माण किया। उनकी अपकमिंग मूवी कावेरी है जिसके लिए अभी कास्टिंग चल रही है। गुरुकुल के एक ब्रह्मचारी ने संजीव अरोड़ा से फिल्मों में कहानी लेखन पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही अपने द्वारा लिखी कहानियों के संग्रह पर फिल्म बनाने की पेशकश की। इस अवसर पर हिन्दी अध्यापक सहदेव शर्मा और अंग्रेजी अध्यापक नीरज कुमार, दिनेश चौहान भी मौजूद रहे।