प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से दिया जाएगा

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक कमी नहीं होने देंगे:- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा

” सर ” ने कहा।

पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का गठन जल्द किया जाएगा। पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब की और से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया जाएगा सहयोग:- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा “सर” ने कहा।

शतरंज अंडर 11 बालक वर्ग में डी ए भी स्कूल के ध्रुव जयपुरिया एवं उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल के चारवी बैद बने चैंपियन।


    पूणिया। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के इंडोर हॉल में शतरंज अंडर 11 बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला गया।
  फाइनल मुकाबला के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा " सर " ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से दिया जाएगा। खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का गठन जल्द की जाएगी।
 ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व बिहार अंडर 16 आयु वर्ग के पूर्व चयन समिति सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि दिनांक 03- 04 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से अंडर 16 आयु वर्ग में बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता खेली जाएगी।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता अंतिम परिणाम :-

   बालक वर्ग में :-

ध्रुव जयपुरिया एस आर डी ए वी पब्लिक स्कूल सर्वाधिक अंक 6 में 6 अंक लाकर के विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं
बालिका वर्ग :-

चारवी बैद उर्सलाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 6 में 5 अंक लाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त की

   मैच परिणाम:-
 ============

1 ध्रुव जयपुरिया -एस आर डी ए वी पब्लिक स्कूल ।
2.चारवी बैद – उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल।

  1. हर्ष राज -डीएवी पब्लिक स्कूल
  2. आर्यन- प्ले ग्रो स्कूल।
  3. कमलनाथ दर्शन – होली एंजेल स्कूल।
  4. अंकित कुमार तिवारी – खगड़िया
    7.याहवी गोलछा – जीडी गोयंका स्कूल
    8.मयंक राज पैराडाइज – इंग्लिश स्कूल
  5. दिव्यम कुमार-होली एंजेल स्कूल
  6. प्रांशु सिंह- उर्सलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल
    11.खुष्कर – पैराडाइज इंग्लिश मीडियम स्कूल
    12 प्रशांत कुमार- पैराडाइज इंग्लिश मीडियम स्कूल
    13 देव कुमार -पैराडाइज स्कूल
  7. जिज्ञा सिंह – पैराडाइज स्कूल
    15 पलक फूफागर -बराईट कैरियर स्कूल
  8. कुणाल कुमार सिंह- पैराडाइज इंग्लिश स्कूल
  9. कुणाल प्रकाश- होली एंजेल्स स्कूल
  10. निक्की कुमारी- होली एंजेल्स स्कूल
  11. अभिनव विशाल- होली एंजेल्स स्कूल
  12. अंसिका मिश्रा – पैराडाइज स्कूल
    मुख्य निणार्यक की भूमिका में निरोज खान किशनगंज एवं शतरंज क्लब के सचिव व प्रशिक्षक अमृत साजन पूणिया।
    फाइनल मुकाबला के अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा “सर”, हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा “गोपी”, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार के साथ – साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस में आयोजित हुआ समारोह

Mon Oct 2 , 2023
मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस में आयोजित हुआ समारोहअररियागांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह से छात्रावास के छात्र एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने […]

You May Like

advertisement