जालौन:पहडग़ांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

पहडग़ांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ

कोंच(जालौन) आर्यवर्त बैंक शाखा पहाड गांव के तत्वावधान में शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम पहाडगांव में हटवारा मुहल्ला हरिशंकरी पर टेन्ट लगाकर एक दिव सीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिस में किसानों को होने वाले लाभ तथा अन्य योजना ओं की विस्तृत जानकारी लाभा र्थियों को बताई आयो जित शिविर में आर्यवर्त बैंक शाखा पहाडगांव के फील्ड आफीसर कुशल आर्या ने किसान क्रेडिट कार्ड मुद्रा लोन प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा जीवन ज्योति बीमा अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभां थियो को विधिवत जान कारी अव गत कराई तथा उन्हों ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों से समय से लेन देन करना व्याज में छूट का लाभ लेने को भी आगाह किया तथा उन्हों ने बचत खाता खुल वाने तथा बचत खाते में आधार लिंक कराने आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी और जादू गर राज सिंघानिया ने अपने जादू दिखा कर जनता का मनोरंजन किया इस मौके पर शाखा प्रबंधक साहिल सूरी केशियर ग़ौरव बर्मा बैंक मित्र मोहित झां सन्तोष बर्मा ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश राजपूत शिवम गुप्ता रविन्द्र दुबे जगदीश झां मनोज नायक चंदू राज पूत राहुल पांचाल डाक्टर विजय सिंह शिवकुमार शर्मा नीतू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:काल बनकर बरसी बारिश मकान गिरने से अधेड़ की मौत

Sat Sep 18 , 2021
काल बनकर बरसी बारिश मकान गिरने से अधेड़ की मौत विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र में काल बनकर बरसी बारिश से एक अधेड़ की मौत हो गई।बता दें कि क्षेत्र कि परमेश्वरपुर मुतलके नरियाव निवासी 56 वर्षीय मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय सम्हारू रोज की भांति खाना खाकर अपने कच्चे […]

You May Like

advertisement