10 वीं हिन्दी की ओपन परीक्षा संपन्न , एक फर्जी प्रकरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

जांजगीर-चांपा, 14 अप्रैल, 2022/ जिले में संचालित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी ओपन परीक्षा 2022 हेतु मंगलवार को हिन्दी की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में जांजगीर, सक्ती दोनों शैक्षणिक जिले के पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या – 3646 परीक्षा में  – 3014 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 632 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
एक फर्जी प्रकरण दर्ज –
     शास.बहु.उ.मा. वि.क्र.-02 जांजगीर केन्द्र क्रमांक 15-22 में 01 फर्जी परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई।
     इसी प्रकार आज 13 अप्रैल को कक्षा 12वीं की इतिहास की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 1867 परीक्षा में – 1685 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  इस परीक्षा में कोई नकल प्रकरण नही मिला।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 2 मई तक आमंत्रित

Thu Apr 14 , 2022
जांजगीर चांपा, 14 अप्रैल,2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतवार आंगनबाड़ कार्यकर्ता / सहायिकाके  रिक्त पदों को भरने आवेदन 18 अप्रैलसे आमंत्रित किए गए हैं।     व्यक्ति या अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हों वे 18 अप्रैल से 02 मई तक एकीकृत बाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement